सीबीआई की एंटी करप्शन टीम ने गोंडा रेलवे ट्रैक शेड में 50 हजार रुपए घूस लेते हुए सीनियर सेक्शन इंजीनियर को गिरफ्तार किया।
गोंडा। बुधवार को सीबीआई की एंटी करप्शन टीम ने गोंडा रेलवे ट्रैक शेड में छापेमारी कर रेलवे विभाग के सीनियर सेक्शन इंजीनियर अरुण कुमार मिश्रा को 50 हजार रुपए की घूस लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। यह कार्रवाई लखनऊ से आई सीबीआई टीम ने की। जांच के दौरान, इंजीनियर से रेलवे ट्रैक से जुड़ी खरीदारी और लोडिंग-अनलोडिंग के नाम पर घूस लेने के बारे में पूछताछ की गई।
गोंडा रेलवे ट्रैक शेड के पास यह छापेमारी एक ठेकेदार की गुप्त शिकायत पर की गई, जिसने आरोप लगाया था कि सीनियर सेक्शन इंजीनियर अरुण कुमार मिश्रा सामानों के लोडिंग और अनलोडिंग के बदले घूस की मांग कर रहे थे। सीबीआई टीम ने इंजीनियर से कई दस्तावेजों को भी कब्जे में लिया और ट्रैक की गुणवत्ता जांचने वाली मशीन के बारे में भी सवाल किए।
यह भी पढ़ें : भारतीय एथलेटिक्स महासंघ में इस ओलंपिक खिलाड़ी को मिली बड़ी जिम्मेदारी?जानें…
यह कार्रवाई पूरे रेलवे विभाग में हड़कंप मचा दिया और आरपीएफ तथा जीआरपी को भी इसकी भनक नहीं लग पाई। गिरफ्तारी के बाद, इंजीनियर को लखनऊ ले जाया गया, जहां सीबीआई की टीम उनसे आगे की पूछताछ करेगी।