“नंदमहर धाम में कार्तिक पूर्णिमा पर तीन दिवसीय मेला शुरू हुआ। डीएम निशा अनंत और एसपी अनूप कुमार सिंह ने मेले की तैयारियों का निरीक्षण किया। यह स्थल द्वापर युग में नंद बाबा के विश्राम स्थल के रूप में प्रसिद्ध है।”
अमेठी: द्वापर युग में नंद बाबा के विश्राम स्थल के रूप में प्रसिद्ध नंदमहर में इस बार भी कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर तीन दिवसीय विशाल मेला आयोजित किया गया। यह मेला हर वर्ष की तरह प्रदेश भर से श्रद्धालुओं को आकर्षित करता है। मेले की शुरुआत गुरुवार को हुई, जिसमें जिलाधिकारी निशा अनंत और पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार सिंह ने नंदमहर धाम का दौरा किया और मेले की तैयारियों तथा सुरक्षा व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया।
नंदमहर धाम अमेठी जिले के जामों थाना क्षेत्र में स्थित है, जो जिले के मुख्यालय से लगभग 15 किलोमीटर उत्तर में है। यह स्थान यदुवंशियों का प्रमुख तीर्थ स्थल माने जाता है। मान्यता है कि द्वापर युग में नंद बाबा और उनके बड़े पुत्र बलराम यहां विश्राम के लिए रुके थे, और तभी से यह स्थान श्रद्धालुओं के लिए एक पवित्र स्थल बन गया।
मेले के दौरान विशाल भंडारे का आयोजन किया जाता है, जिसमें हजारों श्रद्धालु प्रसाद ग्रहण करते हैं। दूर-दूर से श्रद्धालु यहां आकर नंद बाबा के दरबार में अर्जी लगाते हैं, और विश्वास करते हैं कि उनकी मुरादें पूरी होती हैं।
यह भी पढ़ें: UPPSC ने वापस लिया दो शिफ्ट में परीक्षा का निर्णय, छात्र आंदोलन के आगे झुकी सरकार, RO-ARO परीक्षा स्थगित
डीएम और एसपी का निरीक्षण
जिलाधिकारी निशा अनंत और पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार सिंह ने मेले की तैयारियों की समीक्षा करते हुए मेला स्थल पर सुरक्षा व्यवस्थाओं और महिला सुरक्षा को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने मेला कमेटी के सदस्यों से बातचीत की और समुचित पुलिस बल की तैनाती की योजना बनाई।
इस दौरान पुलिस उपाधीक्षक दिनेश कुमार मिश्र, प्रभारी निरीक्षक जामों, और अन्य अधिकारी भी मौजूद थे। मेले के आयोजन में सुरक्षा व्यवस्था और व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए अधिकारियों ने जरूरी दिशा-निर्देश दिए।