महाराष्ट्र चुनाव के दौरान चुनाव आयोग द्वारा सख्ती बढ़ाई जा रही है। उद्धव ठाकरे, मल्लिकार्जुन खड़गे, देवेंद्र फडणवीस समेत कई नेताओं के सामान और बैग की चेकिंग की गई है। फडणवीस ने कहा, “बैग चेकिंग में कुछ गलत नहीं है।” उद्धव ठाकरे ने इस जांच पर टिप्पणी करते हुए मोदी का भी बैग चेक किए जाने की मांग की।”
महाराष्ट्र। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में चुनाव आयोग (EC) द्वारा सख्ती के तहत नेताओं के सामान की जांच का सिलसिला जारी है। नासिक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के सामान की जांच की गई। इसके अलावा उद्धव ठाकरे, गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत, महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले समेत 8 बड़े नेताओं के सामान की भी जांच हो चुकी है।
READ IT ALSO : नेपथ्य में गुजरात मॉडल, योगी के यूपी मॉडल की ब्रांडिंग शुरू
प्रचार के दौरान कई बड़े नेताओं के बैग, हेलिकॉप्टर और सामान की जांच की गई। कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे के साथ गोवा के सीएम प्रमोद सावंत और उद्धव ठाकरे के बैग की जांच हुई, जिसके बाद कई नेताओं ने इसे लेकर बयान दिए।
फडणवीस का बयान
महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने अपने बैग की जांच पर कहा कि बैग चेकिंग में कुछ गलत नहीं है। फडणवीस ने X पर अपना वीडियो शेयर कर बताया कि उनका बैग भी कई बार चेक किया गया है। उन्होंने कहा कि उद्धव ठाकरे इस मुद्दे का विरोध कर ध्यान भटकाने का प्रयास कर रहे हैं।
उद्धव ठाकरे की प्रतिक्रिया
उद्धव ठाकरे ने अपने बैग चेकिंग के वीडियो में मांग की कि प्रधानमंत्री मोदी का भी बैग चेक किया जाए और उसका वीडियो जारी किया जाए।
अन्य नेताओं की चेकिंग
महाराष्ट्र CM एकनाथ शिंदे और केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले के सामान की भी जांच हुई। वहीं, लातूर में नितिन गडकरी के बैग की भी चेकिंग हुई।
रिपोर्ट – मनोज शुक्ल