Sunday , November 17 2024
झांसी अग्निकांड फोटो, अस्पताल फायर एक्सटिंग्विशर फेल, 10 बच्चों की मौत झांसी, आग और धमाका झांसी मेडिकल, डिप्टी सीएम कड़ा एक्शन झांसी, Jhansi fire incident photos, Hospital fire extinguisher fail, 10 children dead Jhansi, Fire and explosion Jhansi medical, Deputy CM strict action Jhansi, झांसी अग्निकांड फोटो, अस्पताल फायर एक्सटिंग्विशर फेल, 10 बच्चों की मौत झांसी, आग और धमाका झांसी मेडिकल, डिप्टी सीएम कड़ा एक्शन झांसी, Jhansi fire incident photos, Hospital fire extinguisher fail, 10 children dead Jhansi, Fire and explosion Jhansi medical, Deputy CM strict action Jhansi, झांसी अग्निकांड, मेडिकल कॉलेज हादसा, SNCU वार्ड आग, झांसी मेडिकल ट्रेजेडी, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, Jhansi fire incident, Medical college fire, SNCU ward fire, Jhansi tragedy, Deputy CM Brajesh Pathak,
यह फोटो झांसी जिला प्रशासन ने जारी करके बताया कि मेडिकल कॉलेज अग्निकांड में 10 बच्चों की मौत हुई हैं। फोटो वीभत्स है, इसलिए हम इसे बिलर करके दिखा रहे हैं

झांसी मेडिकल कॉलेज अग्निकांड: 10 बच्चों की मौत, प्रशासन ने वीभत्स तस्वीरें कीं जारी

झांसी। झांसी के महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज में शुक्रवार रात को SNCU वार्ड में लगी आग ने 10 मासूमों की जान ले ली। हादसे में 7 बच्चों के शव परिजनों को सौंप दिए गए, जबकि 3 बच्चों की शिनाख्त अभी नहीं हो पाई है।

हादसा रात करीब 10:30 बजे हुआ। ऑक्सीजन कंसंट्रेटर में हुए स्पार्क के कारण आग लगी और फिर धमाका हुआ। आग इतनी तेजी से फैली कि पूरे वार्ड में धुंआ और चीख-पुकार मच गई। मौके पर पहुंचे वार्ड बॉय ने फायर एक्सटिंग्विशर चलाने की कोशिश की, लेकिन वह 4 साल पहले ही एक्सपायर हो चुका था।

हादसे के बाद 8 बच्चों के लापता होने की खबर थी, जिनमें से 7 बच्चों को 20 घंटे बाद ढूंढ लिया गया। हालांकि, अभी भी एक बच्चे की कोई खबर नहीं है।

एक स्थानीय युवक ने 4-5 बच्चों को अपनी जान जोखिम में डालकर बचाया। युवक ने आरोप लगाया कि अस्पताल प्रशासन ने उसे मीडिया से बात न करने की धमकी दी। प्रशासन ने हालांकि, 10 बच्चों की मौत की पुष्टि करते हुए ज्यादा मौतों की खबर को अफवाह बताया।

हादसे के दौरान अस्पताल और इलाके की सफाई का वीडियो वायरल होने के बाद डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने नाराजगी जताई। उन्होंने जिलाधिकारी से उन लोगों पर कार्रवाई का निर्देश दिया, जिन्होंने मामले को छुपाने के लिए सड़क पर चूना डलवाया।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com