Saturday , November 23 2024
ग्रेटर नोएडा गौमांस बरामदगी, गौमांस तस्करी, SPJ कोल्ड स्टोरेज मामला, गौमांस तस्करी नोएडा, Greater Noida beef seizure, illegal beef trade, cow meat smuggling case, नोएडा में गौमांस बरामद, गौमांस तस्करी की खबर, पुलिस ने गौमांस नष्ट किया, गौमांस तस्करी रैकेट, Greater Noida cow meat case, SPJ cold storage beef, नोएडा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, गौमांस जब्त, SPJ कोल्ड स्टोरेज गौमांस मामला, 200 टन गौमांस नोएडा, Greater Noida beef operation, illegal meat storage case,
नोएडा में गौमांस बरामद

नोएडा में 200 टन गौमांस की बरामदगी, पुलिस का बड़ा ऑपरेशन

ग्रेटर नोएडा । ग्रेटर नोएडा में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 200 टन गौमांस जब्त किया है, जिसकी बाजार में कीमत करीब 30 करोड़ रुपए आंकी गई है। यह गौमांस SPJ कोल्ड स्टोरेज से बरामद हुआ, जिसे तस्करी कर बंगाल से लाया गया था। पुलिस ने गौमांस को नष्ट कर कोल्ड स्टोरेज को सील कर दिया है।

पुलिस ने इस मामले में कोल्ड स्टोरेज के मालिक पूरन जोशी, मैनेजिंग डायरेक्टर खुर्शीद, मैनेजर अक्षय, और ड्राइवर शिव शंकर को गिरफ्तार किया है। शुरुआती जांच में पता चला है कि यह गौमांस तस्करी कर कोल्ड स्टोरेज में छिपाया गया था और इसे अन्य स्थानों पर भेजने की योजना थी।

ग्रेटर नोएडा पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर इस कार्रवाई को अंजाम दिया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि तस्करी का यह रैकेट लंबे समय से चल रहा था। मामले में और भी गिरफ्तारियां हो सकती हैं।

प्रारंभिक जांच में खुलासा हुआ है कि गौमांस बंगाल से तस्करी करके लाया गया था और यहां से दूसरे राज्यों में सप्लाई की योजना थी। पुलिस ने बरामद गौमांस को सुरक्षित तरीके से नष्ट कर दिया है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com