Friday , April 18 2025
पूर्व गृह मंत्री घायल, नागपुर में राजनीतिक हमला, अनिल देशमुख की खबर, Anil Deshmukh attack, NCP leader stoned, Maharashtra former Home Minister injured, Nagpur political attack, Anil Deshmukh latest news, अनिल देशमुख की कार पर हमला, पूर्व गृह मंत्री पर जानलेवा हमला, NCP नेता घायल, नागपुर में पथराव की घटना,
पूर्व गृह मंत्री घायल

पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख पर हमला, पुलिस जांच में जुटी

महाराष्ट्र। महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री और एनसीपी (शरद गुट) के वरिष्ठ नेता अनिल देशमुख पर रविवार रात जानलेवा हमला हुआ। घटना नागपुर के पास हुई, जब वे चुनाव प्रचार से लौट रहे थे। उनकी कार पर अचानक पथराव किया गया, जिसमें उन्हें सिर पर गंभीर चोट आई है। उन्हें तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है।

जानकारी के अनुसार, यह हमला उस समय हुआ जब अनिल देशमुख नागपुर के ग्रामीण क्षेत्र से गुजर रहे थे। अज्ञात हमलावरों ने उनकी कार को निशाना बनाते हुए पथराव किया। इस हमले में उनकी कार को भी काफी नुकसान हुआ है। उनके साथ मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने किसी तरह उन्हें हमलावरों से बचाया।

घटना के तुरंत बाद स्थानीय पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और हमलावरों की तलाश की जा रही है। अभी तक हमले के पीछे के कारणों का पता नहीं चल पाया है।

इस हमले के बाद राज्य की राजनीति में हलचल मच गई है। एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने इस घटना की कड़ी निंदा की और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। कांग्रेस और शिवसेना (उद्धव गुट) के नेताओं ने भी इस घटना पर अपनी चिंता जताई है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com