Friday , February 21 2025
घटना स्थल पर मौजूद भीड़

जालौन: जुताई के समय रोटावेटर से कटकर युवक की मौत, ट्रैक्टर चालक फरार

माधौगढ़ (जालौन): जालौन जिले के माधौगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम सिरसा दो गढ़ी में एक युवक की खेत में जुताई करते समय रोटावेटर से कटकर दर्दनाक मौत हो गई। मृतक की पहचान 26 वर्षीय तिलक सिंह पुत्र संतोष श्रीवास के रूप में हुई है। तिलक सिंह अमखेड़ा गांव में एक किसान के खेत में जुताई करने गया था, जहां खेत में काम करते समय अचानक उसका पैर फिसल गया और वह रोटावेटर में फंस गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

घटना की पूरी जानकारी:
प्राप्त जानकारी के अनुसार तिलक सिंह अपने साथी मोहित के साथ अमखेड़ा गांव के आशीष तिवारी के खेत में जुताई कर रहा था। तिलक ने ट्रैक्टर से उतरकर समोसा खाने के लिए रोटावेटर के पास खड़ा हुआ। फिर वह वापस ट्रैक्टर पर चढ़ने के लिए रोटावेटर से चढ़ने लगा, लेकिन इस दौरान उसका पैर फिसल गया और वह रोटावेटर में फंस गया। रोटावेटर में फंसने के कारण तिलक का आधा धड़ कट गया।

जब ट्रैक्टर चालक मोहित ने देखा कि ट्रैक्टर अचानक बंद हो गया है, तो उसने पीछे मुड़कर देखा और पाया कि तिलक रोटावेटर में फंसा हुआ था। इस दृश्य को देखकर मोहित ने घबराकर ट्रैक्टर छोड़कर मौके से फरार हो गया। घटनास्थल पर तिलक की दर्दनाक मौत हो गई, और जानकारी मिलते ही गांव में हड़कंप मच गया।

पुलिस जांच और शव की पोस्टमार्टम:
मौत की सूचना मिलने के बाद पुलिस तुरंत घटना स्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। पुलिस ने शव को पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना स्थल पर मौजूद ग्रामीणों ने बताया कि यह ट्रैक्टर स्वराज 855 था, जो बेटन सिंह के नाम से था।

परिवार में मचा कोहराम:
तिलक की मौत से उसके परिवार में कोहराम मच गया। तिलक के भाई की 22 नवंबर को शादी थी, लेकिन अब शादी के घर में मातम पसर गया है। तिलक की मौत से परिजन बेहद दुखी हैं और उनके घर में शोक का माहौल है।

मौत का कारण:
तिलक की मौत की वजह उसका पैर फिसलना और रोटावेटर में फंसना बताया जा रहा है। यह घटना जालौन के कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत अमखेड़ा गांव में हुई है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com