Sunday , November 24 2024
Pakistan attack, Khyber Pakhtunkhwa, passenger van attack, Kurram Valley, BLA, terrorist attack, Khyber Pakhtunkhwa news, Pakistan military post attack, terrorist casualties, Balochistan Liberation Army, Pakistan security, terrorist violence, Pakistan news, पाकिस्तान हमला, खैबर पख्तूनख्वा, पैसेंजर वैन हमला, कुर्रम घाटी, बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी, आतंकी हमला, खैबर पख्तूनख्वा समाचार, पाकिस्तान सेना पोस्ट हमला, आतंकवादी हताहत, पाकिस्तान सुरक्षा, आतंकवादी हिंसा, पाकिस्तान समाचार,
पाकिस्तान में आतंकवाद की बढ़ती घटनाएँ

पाकिस्तान में पैसेंजर वैन पर हमला, 38 की मौत

पाकिस्तान। पाकिस्तान के खैबर पख्तूख्वा प्रांत में एक पैसेंजर वैन पर हुए हमले में 38 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई अन्य घायल हुए हैं। यह घटना कुर्रम घाटी में हुई, जब वैन पेशावर से कुर्रम की ओर जा रही थी। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

इस हमले से पहले, मंगलवार रात को खैबर पख्तूख्वा के बन्नू जिले में सेना की एक पोस्ट पर आत्मघाती हमला हुआ था, जिसमें 12 सैनिक मारे गए थे, जबकि 6 आतंकवादी भी मारे गए थे। आतंकवादियों ने चेक पोस्ट की दीवार से गाड़ी टकराते हुए विस्फोटकों से हमला किया।

हाल ही में 16 नवंबर को बलूचिस्तान में भी सेना की पोस्ट पर हमला हुआ था, जिसमें 7 पाकिस्तानी सैनिक मारे गए थे। इस हमले की जिम्मेदारी बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (BLA) ने ली थी। इससे पहले, 9 नवंबर को क्वेटा रेलवे स्टेशन पर हुए ब्लास्ट में 26 लोग मारे गए थे, जिसमें सेना के जवान और आम नागरिक दोनों शामिल थे।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com