Sunday , November 24 2024
बैठक को संबोधित करते डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक

अटल बिहारी फाउंडेशन की बैठक डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के आवास पर संपन्न

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक के आवास पर आज अटल बिहारी फाउंडेशन की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में इस वर्ष अटल बिहारी वाजपेयी की शतकीय जयंती को भव्य रूप से मनाने की योजना पर चर्चा की गई। बैठक में प्रमुख रूप से तय किया गया कि इस बार अटल जी की जयंती जनेश्वर मिश्र पार्क में धूमधाम से मनाई जाएगी।

इस आयोजन के मुख्य आकर्षण में प्रख्यात कवि कुमार विश्वास द्वारा अटल जी की प्रसिद्ध राम कविता का पाठ होगा, जो तीन दिन तक चलेगा। इसके अतिरिक्त, रानी अहिल्याबाई के जन्मोत्सव के 300 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में उनके जीवन पर आधारित नाटक का मंचन भी इसी कार्यक्रम में किया जाएगा।

अटल बिहारी फाउंडेशन के अध्यक्ष ब्रजेश पाठक ने बैठक के दौरान इस भव्य आयोजन की योजनाओं पर विचार करते हुए कहा कि अटल जी की जयंती पर आयोजित कार्यक्रमों के माध्यम से हम उनके विचारों और योगदान को याद करेंगे और युवाओं को प्रेरित करेंगे।

बैठक में संस्था के अन्य सदस्य भी उपस्थित थे, जिन्होंने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अपने सुझाव दिए।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com