“गोधरा कांड पर आधारित फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने टैक्स फ्री घोषित किया। उन्होंने इसे सच्चाई सामने लाने का प्रयास बताया और फिल्म निर्माताओं को बधाई दी।”
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोधरा कांड पर आधारित फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ को टैक्स फ्री घोषित कर दिया है। मुख्यमंत्री ने फिल्म देखने के बाद इसकी सराहना की और कहा, “इस फिल्म ने गोधरा कांड से जुड़े सच को सामने लाने का प्रयास किया है।”
लखनऊ में आयोजित एक विशेष स्क्रीनिंग के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा, “गोधरा कांड में कारसेवकों की हत्या एक साजिश थी, जिसे इस फिल्म ने उजागर किया है।” उन्होंने फिल्म निर्माताओं को बधाई देते हुए कहा कि ऐसी फिल्में समाज को जागरूक करने का काम करती हैं।
फिल्म की टीम के साथ-साथ कैबिनेट मंत्री भी इस मौके पर मौजूद थे। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ जनता को उस सच्चाई से रूबरू कराती है जिसे कुछ लोग दबाने की कोशिश करते हैं।
गुजरात में 2002 में हुए गोधरा कांड को केंद्र में रखकर बनी इस फिल्म ने पहले ही काफी चर्चा बटोरी है। टैक्स फ्री घोषित होने के बाद अब यह फिल्म उत्तर प्रदेश में और ज्यादा दर्शकों तक पहुंचेगी।
देश-दुनिया से जुड़े राजनीतिक और सामयिक घटनाक्रम की विस्तृत और सटीक जानकारी के लिए जुड़े रहें विश्ववार्ता के साथ। ताज़ा खबरों, चुनावी बयानबाज़ी और विशेष रिपोर्ट्स के लिए हमारे साथ बने रहें।
विशेष संवाददाता मनोज शुक्ल