“BJP नेता विनोद तावड़े ने महाराष्ट्र कैश फॉर वोट मामले में राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे और सुप्रिया सुले को लीगल नोटिस भेजा। तावड़े ने कांग्रेस पर BJP को बदनाम करने का आरोप लगाया।”
मुंबई। महाराष्ट्र कैश फॉर वोट मामले में BJP नेता विनोद तावड़े ने बड़ा कदम उठाते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे और एनसीपी नेता सुप्रिया सुले को कानूनी नोटिस भेजा है। तावड़े ने इन नेताओं पर बीजेपी और उनकी छवि खराब करने का आरोप लगाते हुए माफी की मांग की है।
क्या है मामला?
कांग्रेस पार्टी ने महाराष्ट्र में कैश फॉर वोट मामले को लेकर BJP पर 5 करोड़ रुपये बांटने का आरोप लगाया था। कांग्रेस के इस बयान के बाद बीजेपी नेता तावड़े ने इसे पूरी तरह आधारहीन बताते हुए कहा कि यह उनकी और पार्टी की छवि खराब करने की कोशिश है।
तावड़े की चेतावनी:
तावड़े ने कहा, “राहुल गांधी, खड़गे और सुप्रिया सुले ने झूठे आरोप लगाकर मुझे और BJP को बदनाम करने की साजिश की है। अगर वे माफी नहीं मांगते हैं, तो मैं उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करूंगा।”
कांग्रेस और एनसीपी की प्रतिक्रिया:
राहुल गांधी और सुप्रिया सुले ने इस पर फिलहाल कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है, लेकिन राजनीतिक गलियारों में इस मामले ने नई बहस छेड़ दी है।
कैश फॉर वोट मामला क्या है?
यह मामला महाराष्ट्र विधानसभा में कथित रूप से पैसे देकर वोट खरीदने के आरोपों से जुड़ा है। कांग्रेस और एनसीपी ने इस मामले को लेकर BJP पर निशाना साधा था।