Monday , February 24 2025
दिलजीत दोसांझ कॉन्सर्ट, लखनऊ ट्रैफिक जाम, सुल्तानपुर हाईवे जाम, इकाना स्टेडियम कॉन्सर्ट, दिलजीत दोसांझ फैंस, Diljit Dosanjh concert, Lucknow traffic jam, Sultanpur highway traffic, Ekana Stadium event, Diljit Dosanjh fans, लखनऊ दिलजीत कॉन्सर्ट जाम, इकाना स्टेडियम भीड़, दिलजीत दोसांझ टी-शर्ट फैंस, सुल्तानपुर हाईवे ट्रैफिक, Lucknow Diljit concert jam, Ekana Stadium crowd, Diljit Dosanjh T-shirt fans, Sultanpur highway traffic, #दिलजीत_दोसांझ, #लखनऊ_ट्रैफिक_जाम, #इकाना_स्टेडियम_कॉन्सर्ट, #सुल्तानपुर_हाईवे, #DiljitDosanjh, #LucknowTrafficJam, #EkanaStadiumConcert, #SultanpurHighway,
लखनऊ दिलजीत कॉन्सर्ट

दिलजीत दोसांझ का कॉन्सर्ट, सुल्तानपुर हाईवे पर 4 किमी लंबा जाम

लखनऊ। पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ का कॉन्सर्ट लखनऊ के इकाना स्टेडियम में हो रहा है। फैंस की भारी भीड़ और ट्रैफिक डायवर्जन के बावजूद सुल्तानपुर हाईवे पर 4 किलोमीटर लंबा जाम लग गया है। जाम में एंबुलेंस समेत कई गाड़ियां फंसी हैं, जिससे लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

स्टेडियम के बाहर सिक्योरिटी चेकिंग के बाद फैंस को एंट्री दी जा रही है। दिलजीत के गानों पर नाचते-गाते फैंस ने माहौल को और रोमांचक बना दिया है। कुछ फैंस ने दिलजीत दोसांझ के नाम वाली टी-शर्ट पहनकर उनकी तारीफों की झड़ी लगा दी।

  • कॉन्सर्ट की वजह से शहीद पथ और अहिमामऊ-सुल्तानपुर हाईवे पर भारी ट्रैफिक जाम देखने को मिला।
  • 4 किमी लंबा जाम: लोगों को 4 किलोमीटर का सफर तय करने में 45 मिनट से ज्यादा का समय लग रहा है।
  • जाम में फंसी एंबुलेंस: आधे घंटे से ज्यादा समय से एक एंबुलेंस ट्रैफिक में फंसी हुई है।
  • शिकायतें: यातायात में फंसे लोगों का कहना है कि आयोजकों को बेहतर योजना बनानी चाहिए थी।

इकाना स्टेडियम प्रबंधन को स्वच्छ भारत मिशन के तहत सूखा और गीला कचरा अलग-अलग करने का निर्देश दिया गया है। 5 दिनों में निस्तारण न करने पर कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।

देश-दुनिया से जुड़े राजनीतिक और सामयिक घटनाक्रम की विस्तृत और सटीक जानकारी के लिए जुड़े रहें विश्ववार्ता के साथ। ताज़ा खबरों, चुनावी बयानबाज़ी और विशेष रिपोर्ट्स के लिए हमारे साथ बने रहें।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com