“लालू यादव ने राहुल गांधी की मांग का समर्थन करते हुए कहा कि अगर वारंट जारी हुआ है तो अडानी को गिरफ्तार किया जाए। अमेरिकी अदालत में अडानी समूह पर रिश्वतखोरी के आरोप, लेकिन समूह ने सभी आरोपों को खारिज किया।”
नई दिल्ली। राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की मांग का समर्थन करते हुए अडानी समूह के चेयरमैन गौतम अडानी पर निशाना साधा। लालू यादव ने कहा, “अगर वारंट जारी हुआ है तो पहले अडानी को गिरफ्तार करना चाहिए।”
अमेरिकी अदालत में आरोप
गौरतलब है कि अमेरिका की एक अदालत में गौतम अडानी, उनके भतीजे और कुछ सरकारी अधिकारियों के खिलाफ ऊर्जा प्रोजेक्ट के सिलसिले में रिश्वतखोरी के आरोप लगे हैं। इन आरोपों ने अडानी समूह को विवादों के घेरे में ला दिया है।
अडानी समूह ने खारिज किए आरोप
अडानी समूह ने इन सभी आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए कहा है कि वे पूरी तरह झूठे और निराधार हैं। समूह ने इस मामले को एक “प्रोपगैंडा” करार दिया है।
राहुल गांधी की मांग का समर्थन
लालू यादव ने राहुल गांधी के उस बयान का भी समर्थन किया, जिसमें उन्होंने अडानी समूह के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी। लालू ने कहा, “देश में कानून सबके लिए समान होना चाहिए।”
राजनीतिक विवाद गहराया
इस मामले को लेकर विपक्षी दलों ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। उनका आरोप है कि सरकार अडानी समूह के खिलाफ कार्रवाई करने से बच रही है। वहीं, सत्तारूढ़ दल ने विपक्षी आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि यह राजनीतिक लाभ उठाने का प्रयास है।
देश-दुनिया से जुड़े राजनीतिक और सामयिक घटनाक्रम की विस्तृत और सटीक जानकारी के लिए जुड़े रहें विश्ववार्ता के साथ। ताज़ा खबरों, चुनावी बयानबाज़ी और विशेष रिपोर्ट्स के लिए हमारे साथ बने रहें।
विशेष संवाददाता:
मनोज शुक्ल
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal