“AAP सांसद संजय सिंह ने संभल हिंसा को BJP सरकार द्वारा प्रायोजित बताया। उन्होंने कहा कि UP को हिंसा और बुलडोजर राजनीति के लिए चुना गया है। हाईकोर्ट की निगरानी में पूरे मामले की जांच की मांग की।”
नई दिल्ली | AAP सांसद संजय सिंह का BJP पर निशाना
संभल में हुई हिंसा को लेकर आम आदमी पार्टी (AAP) के सांसद संजय सिंह ने उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने हिंसा को “BJP सरकार द्वारा प्रायोजित” करार दिया और सवाल उठाए कि काशी और मथुरा की तरह ही यहां भी सर्वे क्यों और कैसे हो रहा है।
संजय सिंह ने कहा, “एक घंटे में कोर्ट का आदेश आता है और डेढ़ घंटे में सर्वे टीम पहुंच जाती है। यह सब एक साजिश के तहत किया जा रहा है। BJP ने उत्तर प्रदेश को नफरत की आग में झोंकने का ठेका ले लिया है। यहां हमेशा हिंसा, बुलडोजर और दंगे होते रहेंगे।”
हाईकोर्ट की निगरानी में जांच की मांग:
संजय सिंह ने पूरे मामले की हाईकोर्ट की निगरानी में निष्पक्ष जांच कराने की मांग की। उनका आरोप है कि भाजपा सरकार जानबूझकर प्रदेश में तनाव पैदा कर रही है, ताकि राजनीतिक लाभ उठाया जा सके।
संभल में क्या हुआ?
संभल में सर्वे को लेकर बवाल के बाद हिंसा भड़क गई। कई इलाकों में झड़पें और तनाव की स्थिति बनी हुई है। विपक्ष इस पूरे मामले को लेकर सरकार पर सवाल खड़े कर रहा है।
देश और प्रदेश से जुड़ी ताजा खबरों और राजनीतिक विश्लेषण के लिए जुड़े रहें। विस्तृत रिपोर्ट्स और निष्पक्ष जानकारी के लिए हमारी वेबसाइट पर बने रहें।
मनोज शुक्ल