“मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर दिसंबर में उपचुनाव होंगे। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने पूर्व एमएलए बाबा गोरखनाथ की याचिका को वापस लेने की अनुमति दी। समाजवादी पार्टी ने अजीत प्रसाद को प्रत्याशी घोषित किया।”
अयोध्या: उत्तर प्रदेश की मिलकीपुर विधानसभा सीट पर दिसंबर में उपचुनाव कराए जाने का रास्ता साफ हो गया है। इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने सोमवार को पूर्व विधायक बाबा गोरखनाथ द्वारा दायर की गई याचिका पर फैसला सुनाते हुए उसे वापस लेने की अनुमति दे दी। इसके साथ ही अब चुनाव आयोग द्वारा उपचुनाव कार्यक्रम की तिथि की घोषणा की जा सकती है।
मिलकीपुर विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी (SP) के 9 बार विधायक और तीन बार मंत्री रहे अवधेश प्रसाद ने हाल ही में अयोध्या से लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी से उम्मीदवार बनने के बाद यह सीट खाली कर दी थी। अवधेश प्रसाद के लोकसभा सदस्य बनने के बाद मिलकीपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव की आवश्यकता पड़ी।
यह भी पढ़ें : देवेंद्र फडणवीस होंगे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री, ढाई-ढाई साल का फॉर्मूला लागू
समाजवादी पार्टी ने अजीत प्रसाद को प्रत्याशी घोषित किया
समाजवादी पार्टी ने पहले ही अपने उम्मीदवार के नाम की घोषणा कर दी है। एसपी ने अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत प्रसाद को मिलकीपुर विधानसभा सीट से पार्टी का प्रत्याशी घोषित किया है। अजीत प्रसाद को लेकर पार्टी ने पूरे जिले में प्रचार भी शुरू कर दिया है।
अब चुनाव कार्यक्रम की घोषणा बाकी
अब मिलकीपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव की तिथि की घोषणा चुनाव आयोग द्वारा की जाएगी। यह उपचुनाव अयोध्या जिले के राजनीतिक भविष्य के लिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal