Wednesday , November 27 2024
योगी आदित्यनाथ कार्यक्रम, उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री, संवाद विकास विरासत महाकुंभ, होटल ताज लखनऊ कार्यक्रम, यूपी विकास योजनाएं, महाकुंभ 2025 तैयारी, यूपी सांस्कृतिक धरोहर, यूपी पर्यटन विकास, मुख्यमंत्री भाषण कार्यक्रम, योगी आदित्यनाथ संवाद, Yogi Adityanath program, Uttar Pradesh CM event, Samvad Vikas Virasat Mahakumbh, Hotel Taj Lucknow event, UP development plans, Mahakumbh 2025 preparation, UP cultural heritage, UP tourism development, CM speech program, Yogi Adityanath Samvad, योगी आदित्यनाथ होटल ताज, मुख्यमंत्री कार्यक्रम लखनऊ, यूपी महाकुंभ तैयारियां, यूपी विकास संवाद, सांस्कृतिक धरोहर योगी आदित्यनाथ, यूपी के विकास कार्य, यूपी पर्यटन योजना, मुख्यमंत्री कार्यक्रम समाचार, महाकुंभ आयोजन यूपी, Yogi Adityanath Hotel Taj, CM event Lucknow, UP Mahakumbh preparations, UP development dialogue, cultural heritage Yogi Adityanath, UP development works, UP tourism plan, CM event news, Mahakumbh organization UP, मुख्यमंत्री कार्यक्रम, योगी आदित्यनाथ विकास योजना, यूपी महाकुंभ 2025, होटल ताज कार्यक्रम, सांस्कृतिक धरोहर यूपी, यूपी का पर्यटन, संवाद कार्यक्रम यूपी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लखनऊ, CM event, Yogi Adityanath development plan, UP Mahakumbh 2025, Hotel Taj program, cultural heritage UP, UP tourism, dialogue program UP, CM Yogi Adityanath Lucknow, #योगीआदित्यनाथ, #मुख्यमंत्रीकार्यक्रम, #यूपीमहाकुंभ2025, #सांस्कृतिकधरोहर, #संवादकार्यक्रम, #यूपीपर्यटन, #YogiAdityanath, #CMEvent, #UPMahakumbh2025, #CulturalHeritage, #SamvadProgram, #UPTourism,
उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ‘संवाद-विकास, विरासत और महाकुंभ’ कार्यक्रम में हुए शामिल

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को लखनऊ स्थित होटल ताज में एक प्रमुख मीडिया समूह द्वारा आयोजित ‘संवाद-विकास, विरासत और महाकुंभ’ कार्यक्रम में भाग लिया। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने राज्य की विकास परियोजनाओं, सांस्कृतिक धरोहर, और 2025 में होने वाले महाकुंभ के आयोजन पर अपने विचार साझा किए।

मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में उत्तर प्रदेश के सतत विकास और निवेश योजनाओं पर चर्चा करते हुए कहा कि राज्य ने हाल के वर्षों में बुनियादी ढांचे, कानून व्यवस्था और पर्यटन को लेकर बड़े सुधार किए हैं। उन्होंने महाकुंभ 2025 को राज्य के लिए एक ऐतिहासिक आयोजन बताया और इसके सफलतापूर्वक संचालन की प्रतिबद्धता जताई।

उन्होंने उत्तर प्रदेश की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत का जिक्र करते हुए कहा कि महाकुंभ न केवल आध्यात्मिक आयोजन है, बल्कि यह राज्य की सांस्कृतिक धरोहर को वैश्विक मंच पर ले जाने का अवसर भी है।

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने दर्शकों के सवालों का जवाब भी दिया और राज्य के भविष्य की योजनाओं पर चर्चा की। इस मौके पर कई गणमान्य व्यक्ति और अधिकारी भी उपस्थित थे।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com