Wednesday , November 27 2024
राजधानी में प्रदूषण

दिल्ली: राजधानी के प्रदूषण में मामूली सुधार, एक्यूआई 315

नई दिल्ली। पिछले दो दिनों से राजधानी में प्रदूषण के स्तर में मामूली सुधार हुआ है। बुधवार को भी वायु गुणवत्ता सूचकांक बहुत खराब श्रेणी में दर्ज किया गया। सुबह 10 बजे एक्यूआई 315 दर्ज किया गया।

हालांकि राजधानी दिल्ली में चार से पांच किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल रही थी जिसके कारण पिछले दो दिनों से प्रदूषण के स्तर में गिरावट दर्ज हुई है।

बीते मंगलवार तक लगातार तीन दिनों तक एक्यूआई ‘बहुत खराब’ श्रेणी में रहा। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, बुधवार को सुबह 10 बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक 315 दर्ज हुआ है। जो बहुत खराब श्रेणी में आता है।

पिछले हफ्ते दिल्ली का एक्यूआई खतरनाक श्रेणी में पहुंच गया था जिसके कारण वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग ने ग्रेप चार की पाबंदियां लागू कर दी।

हालांकि बच्चों के स्कूल अब हाइब्रिड मोड पर शुरू कर दिए गए हैं। आज मुंडका में 360, पूसा में 297, शादीपुर में 376, पंजाबी बाग में 326, द्वारका में 295,एयरपोर्ट में 300 एक्यूआई दर्ज किया गया।

उल्लेखनीय है कि एक्यूआई को 0 से 50 के बीच ‘अच्छा’ माना जाता है। वहीं, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’ और 201 से 300 के बीच ‘खराब’ माना जाता है।

अगर एक्यूआई 301 से 400 के बीच है तो इसे ‘बेहद खराब’ की श्रेणी में मानते है। वहीं, 401 से 500 के बीच एक्यूआई को ‘गंभीर’ माना जाता है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com