Thursday , November 28 2024
संभल हिंसा, सुप्रीम कोर्ट याचिका, पूजा स्थल सुरक्षा कानून, अरशद मदनी, जमीयत उलेमा-ए-हिंद याचिका, धार्मिक हिंसा, कानून का क्रियान्वयन, Sambhal violence, Supreme Court petition, Worship Place Protection Law, Arshad Madani, Jamiat Ulema-e-Hind petition, Religious violence, Law enforcement, पूजा स्थल हिंसा, धार्मिक स्थलों की सुरक्षा, सुप्रीम कोर्ट में याचिका, संभल घटना, जमीयत का बयान,
अरशद मदनी, जमीयत उलेमा-ए-हिंद

संभल हिंसा को रोकने के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका

नई दिल्ली।देश में धार्मिक हिंसा और पूजा स्थलों पर हो रहे हमलों को लेकर चिंता जताते हुए जमीयत उलेमा-ए-हिंद ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की है। याचिका में कहा गया है कि पूजा स्थलों की सुरक्षा से संबंधित कानून का प्रभावी क्रियान्वयन नहीं हो रहा है, जिसके चलते संभल जैसी घटनाएं बार-बार हो रही हैं।

मौलाना अरशद मदनी ने स्पष्ट किया कि इन घटनाओं पर रोक लगाना बेहद जरूरी है। उन्होंने कहा कि देश की गंगा-जमुनी तहजीब और धार्मिक सौहार्द बनाए रखने के लिए सुप्रीम कोर्ट का हस्तक्षेप आवश्यक है।

  • पूजा स्थल (विशेष प्रावधान) अधिनियम, 1991 को प्रभावी ढंग से लागू किया जाए।
  • धार्मिक स्थलों की सुरक्षा के लिए सख्त कदम उठाए जाएं।
  • ऐसी घटनाओं के दोषियों के खिलाफ त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।

मौलाना अरशद मदनी ने सुप्रीम कोर्ट से इस मामले पर शीघ्र सुनवाई की अपील की है ताकि इस तरह की घटनाओं पर तत्काल रोक लगाई जा सके।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com