Thursday , November 28 2024
यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय

डिप्टी सीएम बृजेश से इस्तीफे की मांग,कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने लगाया ये बड़ा आरोप…


लखनऊ: झांसी मेडिकल कॉलेज में हुए दर्दनाक अग्निकांड में 17 बच्चों की जलकर मौत हो गई थी, जिससे प्रदेश में जबरदस्त आक्रोश फैल गया है। इस घटनाक्रम को लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व मंत्री अजय राय ने प्रदेश सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि सरकार झांसी मेडिकल कॉलेज के मुख्य आरोपी नरेन्द्र सिंह सेंगर, जो कि कॉलेज के कार्यवाहक प्राचार्य हैं, को बचाने की पूरी कोशिश कर रही है।

श्री राय ने कहा कि इस दुर्घटना के बाद सरकारी कार्रवाई केवल दिखावे तक सीमित रही है। छोटे कर्मचारियों को निलंबित कर सरकार ने अपनी जिम्मेदारी पूरी कर ली है, जबकि मुख्य आरोपी नरेन्द्र सिंह सेंगर और अन्य दोषी अधिकारियों के खिलाफ अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार इस घटना की लीपा-पोती करने की कोशिश कर रही है और गंभीर अपराधों को नज़रअंदाज कर रही है।

मुख्य बिंदु:

अजय राय ने स्वास्थ्य उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक से इस्तीफा देने की मांग की।

आरोप है कि सरकार मुख्य आरोपी नरेन्द्र सिंह सेंगर को बचा रही है।

कांग्रेस ने मांग की कि नरेन्द्र सिंह सेंगर को तत्काल बर्खास्त कर गिरफ्तार किया जाए।

इस घटना को सरकार की भ्रष्टाचार और लापरवाही का परिणाम बताया गया।

अजय राय ने क्या कहा?
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने कहा, “झांसी मेडिकल कॉलेज में जो अग्निकांड हुआ, वह सरकार की लापरवाही और भ्रष्टाचार का स्पष्ट उदाहरण है। घटना स्थल पर खुद जाकर मैंने देखा कि किस तरह से इस दुखद घटना की सच्चाई को छिपाने की कोशिश की जा रही है।” उन्होंने कहा कि अगर इस घटना के जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं की जाती तो कांग्रेस पार्टी इसका विरोध करती रहेगी।

स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक के इस्तीफे की मांग
श्री राय ने स्वास्थ्य स्वास्थ्य मंत्री व डिप्टी सीएम बृजेश पाठक पर आरोप लगाया कि वह आरोपियों को बचाने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा, “अगर मंत्री स्वयं आरोपियों को बचाने की कोशिश कर रहे हैं, तो यह शर्मनाक है। ऐसे मंत्री को इस्तीफा देना चाहिए।”

कांग्रेस पार्टी ने सरकार से मांग की है कि वह इस घटना में दोषी अधिकारियों पर कठोर कार्रवाई करें और जिम्मेदार व्यक्तियों को कड़ी सजा दिलवाए।


E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com