Thursday , November 28 2024
अपनी मां के मरने की झूठी ख़बर फैलाई

लखनऊ: बिजली कटी तो बेटे ने रच दिया ‘मां की मौत’ का नाटक, वीडियो वायरल

लखनऊ। राजधानी के वृंदावन योजना सेक्टर-6ए में बिजली बिल बकाया होने पर घर की बिजली काटे जाने से नाराज एक युवक ने अपनी मां की मौत का झूठा दावा कर सोशल मीडिया पर सनसनी फैला दी।

युवक ने एक वीडियो बनाकर दावा किया कि उसकी मां का निधन हो गया है और शव घर में रखा हुआ है, लेकिन बिजली कटने से मुश्किलें बढ़ गई हैं। यह वीडियो वायरल होने के बाद बिजली विभाग हरकत में आया और तत्काल बिजली जोड़ दी गई।

पूरा मामला:

वृंदावन योजना सेक्टर-6ए के बाबू विहार में रहने वाली आशा देवी के नाम से स्मार्ट बिजली कनेक्शन है। बुधवार को उनके बेटे विशाल ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो अपलोड कर आरोप लगाया कि उसकी मां का सुबह निधन हो गया है। शव घर लाने के बाद उन्हें पता चला कि बिजली काट दी गई है।

विशाल ने यह भी दावा किया कि जब वह तीन हजार रुपये का चेक जमा करने बिजली विभाग के दफ्तर पहुंचे, तो वहां के कर्मचारी ने कहा कि संबंधित अधिकारी मौजूद नहीं हैं।

ड्रामा हुआ उजागर:

वीडियो वायरल होने पर क्षेत्रीय जूनियर इंजीनियर अमित आनंद ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तुरंत बिजली चालू करवा दी। लेकिन पड़ोसियों ने सच्चाई उजागर कर दी। उन्होंने बताया कि आशा देवी पूरी तरह स्वस्थ हैं और शाम को घर के बाहर दिखाई दीं।

बिजली विभाग की जांच में सामने आया कि विशाल द्वारा जमा किया गया चेक बाउंस हो गया था, जिसके कारण बिजली काटी गई थी। बिजली जुड़वाने के लिए विशाल ने यह पूरा नाटक रच डाला।

एफआईआर दर्ज की तैयारी:

बिजली विभाग ने घटना को फर्जी पाया और उपभोक्ता विशाल के खिलाफ मामला दर्ज कराने की तैयारी शुरू कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि ऐसी हरकतें न केवल विभागीय कामकाज में बाधा डालती हैं, बल्कि गलत सूचनाओं से समाज में भ्रम भी फैलता है।

रिपोर्ट: आदित्य दीक्षित

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com