Friday , November 29 2024
उत्तर प्रदेश बस स्टेशन सुविधाएं, Uttar Pradesh bus station facilities, पीपीपी मॉडल बस स्टेशन, PPP model bus station, योगी सरकार बस स्टेशन, Yogi government bus station, अत्याधुनिक बस स्टेशन यूपी, Modern bus stations UP, यूपी बस स्टेशन प्रोजेक्ट, UP bus station project, यूपी बस स्टेशन सुधार, UP bus station improvement, बस स्टेशनों पर एयरपोर्ट सुविधाएं, Airport-like facilities at bus stations, पीपीपी मॉडल परिवहन योजना, PPP model transport plan, आत्मनिर्भर बस स्टेशन यूपी, Self-reliant bus stations UP, उत्तर प्रदेश यात्री सुविधाएं, Uttar Pradesh passenger facilities,
अत्याधुनिक बस स्टेशन यूपी

एयरपोर्ट जैसी सुविधाओं से युक्त होंगे प्रदेश के 54 बस स्टेशन, कैबिनेट में प्रस्ताव जल्द

लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार यात्रियों के अनुभव को और बेहतर बनाने के लिए 54 प्रमुख बस स्टेशनों को अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस करने की योजना बना रही है। यह परियोजना पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप (पीपीपी) मॉडल के तहत पूरी की जाएगी।

मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह की अध्यक्षता में इससे संबंधित एक प्रेजेंटेशन प्रस्तुत किया गया। सरकार जल्द ही इस प्रस्ताव को कैबिनेट में पेश करने की तैयारी कर रही है।

  • गेस्ट हाउस और डॉरमेट्री
  • रेस्टोरेंट और फूडकोर्ट
  • शौचालय और पार्किंग
  • कॉमर्शियल ऑफिस स्पेस

बस स्टेशनों की आत्मनिर्भरता सुनिश्चित करने के लिए विशेष रूप से 55% क्षेत्र बस स्टेशन से संबंधित गतिविधियों के लिए आरक्षित रहेगा।

कम से कम 18 मीटर चौड़े एप्रोच रोड की व्यवस्था की जाएगी ताकि यातायात सुगम हो।

यह योजना न केवल यात्रियों को एक बेहतर अनुभव प्रदान करेगी बल्कि यूपी के बस स्टेशनों को आत्मनिर्भर और आर्थिक रूप से सक्षम बनाने में भी मदद करेगी।

यह परियोजना प्रदेश की परिवहन व्यवस्था को आधुनिक बनाने और निजी क्षेत्र की भागीदारी से इसे अधिक कुशल बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com