Friday , November 29 2024
आगरा में ड्रोन फॉगिंग, मच्छरों के खिलाफ ड्रोन तकनीक, आगरा नगर निगम ड्रोन, एंटी-लार्वा अभियान, ड्रोन से मच्छर नियंत्रण,Agra drone fogging, mosquito control with drones, Agra municipal corporation, anti-larva spray technology, drone-based mosquito control, ड्रोन से फॉगिंग अभियान, मच्छरों पर ड्रोन का वार, आगरा में हाईटेक फॉगिंग, नगर निगम ड्रोन ट्रायल, Drone fogging campaign, high-tech fogging in Agra, municipal drone trial, mosquito elimination by drones,
ड्रोन से फॉगिंग अभियान

भारत में पहली बार, आगरा में ड्रोन के जरिए होगा फॉगिंग अभियान

आगरा: उत्तर प्रदेश के आगरा नगर निगम ने मच्छरों से निपटने के लिए एक अनोखी पहल की है। अब ड्रोन के जरिए फॉगिंग और एंटी-लार्वा स्प्रे किया जा रहा है। यह देश का पहला ऐसा नगर निगम है जिसने इस तकनीक को अपनाया है।

नगर निगम ने 3 दिनों का एक ट्रायल प्रोजेक्ट शुरू किया है, जिसमें शहर के तालाबों, पार्कों और नालों में ड्रोन की मदद से फॉगिंग की जा रही है। पहले दो दिनों के ट्रायल में यह तकनीक कारगर साबित होती दिख रही है। अगर नतीजे संतोषजनक रहे, तो इस तकनीक को स्थायी रूप से लागू करने के लिए संबंधित कंपनी से करार किया जाएगा।

  • मच्छरों की संख्या में कमी लाना
  • डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया जैसी बीमारियों की रोकथाम
  • नालों और तालाबों में एंटी-लार्वा स्प्रे
  • इस पहल के माध्यम से नगर निगम न केवल फॉगिंग प्रक्रिया को अधिक प्रभावी बना रहा है, बल्कि पारंपरिक तरीकों की तुलना में समय और संसाधन भी बचा रहा है।
E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com