Thursday , November 28 2024
इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग, IUML सांसद, संभल हिंसा, हापुड़ पुलिस, छिजारसी टोल प्लाजा, उत्तर प्रदेश हिंसा, केरल के सांसद, संभल कानून व्यवस्था, IUML न्यूज, संभल हिंसा अपडेट, हापुड़ टोल प्लाजा रोक, मुस्लिम लीग सांसद, यूपी हिंसा खबर, IUML news, Sambhal violence update, Hapur toll plaza stop, Muslim League MPs, UP violence news, Indian Union Muslim League, IUML MPs, Sambhal violence, Hapur police, Chhijarsi Toll Plaza, Uttar Pradesh violence, Kerala MPs, Sambhal law and order,
इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग सांसद

‘इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग’ के सांसदों को संभल जाने से रोका

संभल। उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले के छिजारसी टोल प्लाजा पर उस समय माहौल गर्मा गया, जब पुलिस ने ‘इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग’ (IUML) के पांच सांसदों को संभल जाने से रोक दिया। ये सांसद केरल से आए थे और संभल हिंसा के बाद वहां की स्थिति का जायजा लेने जा रहे थे।

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, इलाके की स्थिति अभी संवेदनशील बनी हुई है, और सांसदों की यात्रा से कानून-व्यवस्था पर असर पड़ सकता था। इसी आधार पर पुलिस ने सांसदों को समझाकर वापस भेज दिया।

IUML के सांसदों ने इसे लोकतांत्रिक अधिकारों का हनन बताते हुए कहा कि वे सिर्फ स्थानीय लोगों की समस्याओं को समझने जा रहे थे। हालांकि, पुलिस ने इसे पूरी तरह सुरक्षा कारणों से लिया गया निर्णय बताया।

गौरतलब है कि संभल में हाल ही में सांप्रदायिक हिंसा की घटनाएं हुई थीं, जिसके बाद से वहां सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। इस मामले को लेकर IUML और पुलिस के बीच बयानबाजी तेज हो गई है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com