“सुप्रीम कोर्ट ने यूपी DGP पर सख्त टिप्पणी की, जिसे लेकर समाजवादी पार्टी ने योगी सरकार पर निशाना साधा। सपा प्रवक्ता अनुराग भदौरिया ने आरोप लगाया कि UP में पुलिस अपनी ताकत का दुरुपयोग कर रही है और न्याय की जगह ‘गुंडाराज’ चल रहा है।”
सुप्रीम कोर्ट की फटकार पर सपा का हमला: ‘UP में पुलिस का दुरुपयोग चरम पर’
लखनऊ। सुप्रीम कोर्ट ने उत्तर प्रदेश के DGP पर कड़ी टिप्पणी करते हुए कहा कि “ऐसी कार्रवाई करेंगे कि जिंदगी भर याद रखें।” कोर्ट की इस सख्त टिप्पणी पर समाजवादी पार्टी ने योगी सरकार और यूपी पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
सपा प्रवक्ता का बयान
समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता अनुराग भदौरिया ने कहा, “सुप्रीम कोर्ट की यह टिप्पणी इस बात का प्रमाण है कि उत्तर प्रदेश में पुलिस अपनी ताकत का दुरुपयोग कर रही है। यही बात समाजवादी पार्टी लंबे समय से कह रही है कि प्रदेश में कानून का राज नहीं बल्कि ‘गुंडाराज’ चल रहा है।”
‘न्याय की जगह अत्याचार’ का आरोप
भदौरिया ने आगे कहा कि पुलिस के इस व्यवहार से साफ है कि सरकार का नियंत्रण कानून-व्यवस्था पर नहीं है। उन्होंने इसे “पुलिसिया अत्याचार” करार देते हुए योगी सरकार पर तीखा हमला किया।
सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी क्यों महत्वपूर्ण?
यह टिप्पणी यूपी पुलिस द्वारा हाल के विवादित मामलों में उनकी भूमिका को लेकर की गई है। कोर्ट ने साफ संकेत दिया कि अगर पुलिस ने अपनी कार्यशैली नहीं बदली, तो कानूनी कदम उठाए जाएंगे।
देश-दुनिया से जुड़े राजनीतिक और सामयिक घटनाक्रम की विस्तृत और सटीक जानकारी के लिए जुड़े रहें विश्ववार्ता के साथ। ताज़ा खबरों, चुनावी बयानबाज़ी और विशेष रिपोर्ट्स के लिए हमारे साथ बने रहें।
विशेष संवाददाता -मनोज शुक्ल