“बलिया के सिंहपुर गांव में अज्ञात कारणों से लगी आग ने लगभग 50 बोझ धान और घरेलू सामान को जलाकर राख कर दिया। पीड़ित परिवार को राहत की आवश्यकता है। ग्रामीणों ने आग पर काबू पाने में कड़ी मशक्कत की।”
बलिया: बलिया जिले के फेफना थाना क्षेत्र स्थित सिंहपुर गांव में शुक्रवार को करीब एक बजे अज्ञात कारणों से लगी आग ने एक परिवार के छत पर रखे लगभग 50 बोझ धान को जलाकर राख कर दिया। इस आग की चपेट में आकर गृहस्थी का सामान भी नष्ट हो गया। आग की सूचना मिलते ही घटना स्थल पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई, जिन्होंने आग पर काबू पाने के लिए निजी पंपसेट और हैंडपंप का सहारा लिया।
ग्रामीणों की कड़ी मेहनत से आग पर पाया गया काबू
ग्रामीणों ने करीब एक घंटे की कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक छत पर रखा पूरा धान जलकर राख हो चुका था। पीड़ित कमलेश्वर चौहान ने बताया कि आग में लगभग 50 बोझ धान और घर गृहस्थी का कुछ सामान भी जलकर राख हो गया।
यह भी पढ़ें : महाकुंभ 2025 की तैयारियों को लेकर अहम बैठक, योगी सरकार का बड़ा कदम
कमलेश्वर चौहान का परिवार और उनकी कठिनाई
कमलेश्वर चौहान, जो दोनों पैरों से विकलांग हैं, अपनी पत्नी गुड्डी देवी और दो बच्चों के साथ घर में रहते हैं। घटना के समय वह खेत में धान पीटने गए हुए थे। ग्रामीणों ने बताया कि धान पीटने के दौरान ही उन्होंने घर से धुएं का गुबार उठते देखा। देखते ही देखते, छत पर रखा धान आग का गोला बन गया।
पीड़ित परिवार की राहत की मांग
पीड़ित परिवार और ग्रामीणों का कहना है कि इस अगलगी से प्रभावित परिवार को शीघ्र सरकारी राहत और सहायता मिलनी चाहिए, ताकि उन्हें इस मुश्किल वक्त में कुछ सहारा मिल सके।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal