“मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में 1200 जोड़ों को सामूहिक विवाह में बांधा। इस कार्यक्रम के तहत सरकार ने दहेज प्रथा और बाल विवाह को समाप्त करने की पहल की है।”
गोरखपुर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश सरकार द्वारा आयोजित सामूहिक विवाह समारोह में 1200 जोड़ों को विवाह के पवित्र बंधन में बांधते हुए कहा कि यह कार्यक्रम सामाजिक समता का प्रतीक है और दहेज प्रथा पर प्रहार भी है। मुख्यमंत्री ने बताया कि इस योजना के तहत अब तक 3 लाख 84 हजार से अधिक शादियां कराई जा चुकी हैं और यह संख्या जल्द ही 4 लाख से पार कर जाएगी।

सीएम योगी ने समारोह में कहा कि सामूहिक विवाह कार्यक्रम में जाति, मत, मजहब, और भाषा का कोई बंधन नहीं है। यह कार्यक्रम दहेज, बाल विवाह और अस्पृश्यता के खिलाफ सरकार द्वारा शुरू की गई एक बड़ी पहल है। इसके माध्यम से सरकार ने गरीब बेटियों को दहेज की प्रथा से बचाने के लिए एक अभियान चला रखा है।
उन्होंने यह भी बताया कि जब अच्छी सरकार होती है, तो अच्छे कार्य होते हैं। केंद्र सरकार की कई योजनाओं जैसे बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, मुफ्त शौचालय, आयुष्मान कार्ड और किचन गैस कनेक्शन से महिलाओं को लाभ हुआ है।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने 10 नवयुगलों को उपहार-शगुन किट भेंट किए और उनके सुखी और समृद्ध जीवन की कामना की। कार्यक्रम में महापौर डॉ. मंगलेश श्रीवास्तव, विधायक राजेश त्रिपाठी, महेंद्रपाल सिंह समेत अन्य जनप्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें: सूर्यकुमार यादव की वापसी, श्रेयस अय्यर की कप्तानी में खेलेगा मुंबई
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal