“संसद के गतिरोध पर मल्लिकार्जुन खरगे ने सरकार पर आरोप लगाया कि कार्यवाही स्थगन के लिए विपक्ष नहीं, बल्कि सरकार जिम्मेदार है। विपक्ष की मांगें अनसुनी करना सरकार की गलती है।”
नई दिल्ली। संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान जारी गतिरोध को लेकर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और कांग्रेस के बीच तीखी बयानबाजी हो रही है। बीजेपी का आरोप है कि कांग्रेस सदन की कार्यवाही को बाधित कर रही है। इस पर पलटवार करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने आरोप लगाया कि सरकार खुद कार्यवाही स्थगित कर रही है।
‘सरकार जिम्मेदार, विपक्ष नहीं’: खरगे
मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, “हम पर सदन न चलने देने का आरोप लगाया जा रहा है, जबकि सच्चाई यह है कि सरकार खुद कार्यवाही स्थगित कर रही है। आपने कभी सुना है कि 5 मिनट में कार्यवाही स्थगित हो जाए? इतने लोग चुनकर आए हैं, लेकिन उनकी बात सुने बिना ही सदन स्थगित कर दिया जाता है। विपक्ष को विश्वास में लेना सरकार की जिम्मेदारी है।”
बीजेपी का पलटवार
बीजेपी ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि विपक्ष सरकार के एजेंडे को बाधित करने की साजिश रच रहा है। पार्टी ने दावा किया कि कांग्रेस लगातार गैर-जिम्मेदाराना रवैया अपनाकर संसद की कार्यवाही को बाधित कर रही है।
विपक्ष की मांगें
विपक्ष के नेता बार-बार कह रहे हैं कि संसद में चर्चा के लिए सभी को समान अवसर मिलना चाहिए। विपक्ष का आरोप है कि सरकार अहम मुद्दों पर चर्चा से बच रही है और विपक्षी नेताओं की आवाज को दबाने की कोशिश कर रही है।
सदन की कार्यवाही पर सवाल
पिछले कुछ सत्रों में संसद की कार्यवाही बार-बार बाधित होने से आम जनता के मुद्दे चर्चा से बाहर रह जाते हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि सरकार और विपक्ष के बीच संवाद का अभाव ही गतिरोध की प्रमुख वजह है।
देश-दुनिया से जुड़े राजनीतिक और सामयिक घटनाक्रम की विस्तृत और सटीक जानकारी के लिए जुड़े रहें विश्ववार्ता के साथ। ताज़ा खबरों, चुनावी अपडेट्स और विशेष रिपोर्ट्स के लिए हमारे साथ बने रहें।
विशेष संवाददाता – मनोज शुक्ल
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal