Wednesday , February 19 2025
साहिबा खातून और अमजद वर-वधु को उपहार देते सीएम ,Mass wedding event Gorakhpur, CM Yogi's message, bride and groom honored, scheme beneficiaries, सामूहिक विवाह कार्यक्रम गोरखपुर, मुख्यमंत्री योगी का संदेश, वर-वधु सम्मानित, योजना का लाभार्थी, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, गोरखपुर सामूहिक विवाह, साहिबा खातून और अमजद, सीएम योगी आदित्यनाथ, सामाजिक समरसता, CM Mass Wedding Scheme, Gorakhpur mass wedding, Sahiba Khatoon and Amjad, CM Yogi Adityanath, social harmony,
साहिबा खातून और अमजद वर-वधु को उपहार देते सीएम

साहिबा खातून और अमजद को CM योगी ने दिया शादी का उपहार

गोरखपुर। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत गोरखपुर के फर्टिलाइजर कैंपस में भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कार्यक्रम में शिरकत की और नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद दिया।

इस आयोजन में कुल 1200 कन्याओं का विवाह हुआ। मुख्यमंत्री ने मंच पर साहिबा खातून और अमजद को प्रमाणपत्र और शादी का उपहार देकर सम्मानित किया। इसके साथ ही उन्होंने अन्य वर-वधुओं को भी आशीर्वाद और शुभकामनाएं दीं।

मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि सामूहिक विवाह योजना समाज को एकजुट करने और जरूरतमंद परिवारों को सहायता प्रदान करने का एक अनूठा प्रयास है। उन्होंने कहा, “हमारा उद्देश्य सभी वर्गों के लोगों को समान अवसर और सम्मान प्रदान करना है। यह योजना सामाजिक समरसता और एकता का प्रतीक है।”

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों की बेटियों की शादी का खर्च सरकार वहन करती है। योजना का उद्देश्य समाज के हर वर्ग को सहयोग और सम्मान देना है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com