Sunday , May 18 2025
कांग्रेस,आराधना मिश्रा कांग्रेस नेत्री करेंगी संभल दौरा ,कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल संभल, अजय राय दौरा, आराधना मिश्रा मोना, संभल हिंसा कांग्रेस, कांग्रेस प्रदेश दौरा, Congress delegation Sambhal, Ajay Rai visit, Aradhana Mishra Mona, Sambhal violence Congress, Congress state visit, कांग्रेस संभल दौरा, कांग्रेस हिंसा दौरा, अजय राय संभल, आराधना मिश्रा कांग्रेस दौरा, Congress Sambhal tour, Congress violence visit, Ajay Rai Sambhal, Aradhana Mishra Congress visit, कांग्रेस हिंसा दौरा, संभल कांग्रेस प्रतिनिधि मंडल, अजय राय कांग्रेस यात्रा, Congress violence tour, Sambhal Congress delegation, Ajay Rai Congress journey, #कांग्रेससंभलदौरा, #अजयराय, #आराधनामिश्रा, #संभलहिंसा, #कांग्रेसप्रतिनिधिमंडल, #CongressSambhalVisit, #AjayRai, #AradhanaMishra, #SambhalViolence, #CongressDelegation,
आराधना मिश्रा कांग्रेस नेत्री करेंगी संभल दौरा

कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल संभल के लिए होगा रवाना….

लखनऊ। कांग्रेस का एक विशेष प्रतिनिधिमंडल 2 दिसंबर को संभल में हाल ही में हुई हिंसा के प्रभावित इलाकों का दौरा करेगा। यह दौरा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय और कांग्रेस विधानमंडल दल की नेता आराधना मिश्रा “मोना” के नेतृत्व में किया जा रहा है।

प्रतिनिधिमंडल सुबह 9 बजे लखनऊ स्थित आराधना मिश्रा “मोना” के कैंट आवास से प्रस्थान करेगा। इस दौरान प्रतिनिधिमंडल के सदस्य हिंसा प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण करेंगे और स्थानीय निवासियों से बातचीत कर उनकी समस्याओं और घटनाओं के बारे में जानकारी लेंगे।

कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता ने बताया कि यह दौरा पार्टी की जन-जागरूकता और जिम्मेदारी का हिस्सा है। प्रतिनिधिमंडल इस घटना से प्रभावित लोगों के साथ संवाद करेगा और उनकी समस्याओं को सुनेगा। इसके अलावा, यह दौरा कांग्रेस की ओर से शांति और सद्भाव का संदेश देने का एक प्रयास भी है।

कांग्रेस ने पहले ही राज्य सरकार पर कानून-व्यवस्था को लेकर सवाल उठाए हैं। कांग्रेस नेताओं का कहना है कि प्रदेश सरकार हिंसा रोकने में नाकाम रही है और प्रशासन की विफलता की वजह से निर्दोष लोग पीड़ित हुए हैं। प्रतिनिधिमंडल अपनी जांच के आधार पर एक रिपोर्ट तैयार करेगा, जिसे बाद में प्रदेश सरकार के सामने पेश किया जाएगा।

प्रतिनिधिमंडल में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और विधायकों के अलावा जिला और क्षेत्रीय स्तर के पार्टी कार्यकर्ता भी शामिल होंगे। कांग्रेस का उद्देश्य न केवल हिंसा के पीड़ितों को न्याय दिलाना है, बल्कि यह भी सुनिश्चित करना है कि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों।

कांग्रेस ने हिंसा की कड़ी निंदा की है और इसे राज्य की कानून-व्यवस्था की विफलता करार दिया है। पार्टी का कहना है कि प्रदेश की जनता को डर और असुरक्षा के माहौल से निकालने के लिए जिम्मेदार प्रशासनिक कदम उठाने की जरूरत है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com