Monday , December 2 2024
25 जिलों के परिषदीय विद्यालयों को मिलेगा फर्नीचर

यूपी: 25 जिलों के इन परिषदीय स्कूलों को मिलेगा फर्नीचर, छात्रों को मिलेगी राहत

लखनऊ।उत्तर प्रदेश के 25 जिलों के 14452 परिषदीय स्कूलों में इस साल के अंत तक फर्नीचर की आपूर्ति की जाएगी। इसके तहत करीब 763116 छात्रों को टाट-पट्टी पर बैठने की समस्या से मुक्ति मिलेगी। स्कूल शिक्षा महानिदेशालय ने सभी जिलों के बेसिक शिक्षा अधिकारियों को जेम पोर्टल के माध्यम से निविदा निकालने के निर्देश जारी कर दिए हैं।


स्कूल शिक्षा महानिदेशक कंचन वर्मा के निर्देश पर, प्रदेश के ऐसे प्राथमिक और कम्पोजिट विद्यालयों का चयन किया गया है जिनमें कक्षा 03, 04, और 05 तक की कक्षाओं में कोई फर्नीचर नहीं है। इन विद्यालयों को जल्द ही डेस्क-बेंच उपलब्ध कराए जाएंगे। फर्नीचर खरीदने के लिए फर्मों का चयन और अनुबंध प्रक्रिया पारदर्शी रूप से पूरी की जाएगी, जिसके लिए जिलाधिकारियों की अध्यक्षता में एक छह सदस्यीय समिति गठित की जाएगी।


इस कदम से छात्रों को बैठने की उचित व्यवस्था मिलेगी और उनकी पढ़ाई की गुणवत्ता में सुधार होगा। जिन जिलों में यह योजना लागू होगी, उनमें अलीगढ़, एटा, हाथरस, कासगंज, गोरखपुर, देवरिया, कुशीनगर, वाराणसी, गाजीपुर, जौनपुर, मेरठ, लखनऊ, उन्नाव, रायबरेली, सीतापुर, अयोध्या, बिजनौर, मुजफ्फरनगर सहित अन्य प्रमुख जिले शामिल हैं।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com