“RSS प्रमुख मोहन भागवत के ‘3 बच्चों’ वाले बयान पर स्वामी प्रसाद मौर्य ने प्रतिक्रिया देते हुए इसे परिवार नियोजन के नारे ‘हम दो हमारे दो’ के खिलाफ बताया। बयान पर सामाजिक बहस छिड़ी है।”
लखनऊ। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) प्रमुख मोहन भागवत के ‘3 बच्चों’ वाले बयान पर सियासी प्रतिक्रिया तेज हो गई है। राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी के प्रमुख और पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने इस बयान की आलोचना की है। मौर्य ने कहा कि भागवत का यह बयान मुसलमानों के अधिक बच्चे पैदा करने पर की गई चर्चाओं को वैधता प्रदान करता है।
मौर्य ने आगे कहा कि भागवत का यह सुझाव परिवार नियोजन और ‘हम दो हमारे दो’ जैसे नारे के पूरी तरह खिलाफ है। उन्होंने यह सवाल उठाया कि अगर समाज के सभी वर्ग अधिक बच्चे पैदा करेंगे, तो इससे जनसंख्या नियंत्रण की नीति का क्या होगा?
स्वामी प्रसाद मौर्य ने भागवत के बयान को सामाजिक और राजनीतिक बहस का मुद्दा बताते हुए कहा कि यह बयान समाज में विभाजन और असमानता को बढ़ावा दे सकता है। उन्होंने सरकार और परिवार नियोजन विभाग से इस पर स्पष्टीकरण मांगने की बात कही।
भागवत का बयान एक बार फिर से जनसंख्या नियंत्रण और धार्मिक संदर्भों के बीच तालमेल के मुद्दे को सामने लाता है।
देश-दुनिया से जुड़े राजनीतिक और सामयिक घटनाक्रम की विस्तृत और सटीक जानकारी के लिए जुड़े रहें विश्ववार्ता के साथ। ताज़ा खबरों, चुनावी बयानबाज़ी और विशेष रिपोर्ट्स के लिए हमारे साथ बने रहें।
विशेष संवाददाता – मनोज शुक्ल