Thursday , December 5 2024
एमपीएसपी 92वां संस्थापक सप्ताह, MPSP 92nd Foundation Week, गोरखपुर में समारोह, Event in Gorakhpur, योगी आदित्यनाथ उद्घाटन, Yogi Adityanath Inauguration, कैलाश सत्यार्थी सम्मान, Kailash Satyarthi Honoring, मध्य प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर, Madhya Pradesh Assembly Speaker Narendra Singh Tomar, अकादमिक कार्यक्रम, Academic Program, क्रीड़ा प्रतियोगिता, Sports Competition, शोभायात्रा की सलामी, Salute to Procession, नारी जागरण झांकी, Women's Awakening Procession,
एमपीएससी के कार्यक्रम में शामिल होने सीएम योगी व मध्य प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष

एमपीएसपी का 92वां संस्थापक सप्ताह समारोह 4 दिसंबर से,सीएम करेंगे उद्घाटन

गोरखपुर। पूर्वी उत्तर प्रदेश में शैक्षिक क्रांति के अग्रदूत महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद (एमपीएसपी) का 92वां संस्थापक सप्ताह समारोह 4 दिसंबर से शुरू हो रहा है। यह समारोह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में होगा, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में मध्य प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर और विशिष्ट अतिथि के रूप में अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआईसीटीई) के सदस्य प्रो. राजीव कुमार उपस्थित रहेंगे। इस भव्य उद्घाटन सत्र का आयोजन महाराणा प्रताप इंटर कॉलेज के मैदान में सुबह 9:30 बजे होगा।

समारोह का समापन 10 दिसंबर को होगा, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में नोबल पुरस्कार विजेता कैलाश सत्यार्थी सम्मिलित होंगे। इस सप्ताह भर चलने वाले समारोह में अकादमिक और क्रीड़ा प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। उद्घाटन सत्र के बाद, एक भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी, जिसमें परिषद की 38 संस्थाओं के 10,000 विद्यार्थी और 5,000 शिक्षक- कर्मी शामिल होंगे। शोभायात्रा की सलामी मध्य प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर देंगे। शोभायात्रा के दौरान अनुशासन और श्रेष्ठ पथ संचलन के साथ नारी जागरण को प्रदर्शित करने वाली झांकियां और नारे आकर्षण का केंद्र होंगे।

संचालन समिति के सदस्य डॉ. नितीश शुक्ला के अनुसार, उद्घाटन समारोह को भव्य बनाने के लिए 1,000 से अधिक शिक्षक, कर्मचारी और स्वयंसेवक मुस्तैद रहेंगे। समापन समारोह में 800 विद्यार्थियों को सम्मानित किया जाएगा।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com