Wednesday , December 4 2024
शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद, बंटेंगे तो कटेंगे, गऊ गंगा गायत्री, तौकीर रजा विवाद, रामलला मंदिर, Shankaracharya Avimukteshwaranand, Bantege to Katege, Gau Ganga Gayatri, Tauqeer Raza controversy, Ram Lalla temple, बंटेंगे तो कटेंगे नारा, तौकीर रजा का बयान, हिंदू समाज, रामलला मंदिर निर्माण, गऊ-गंगा-गायत्री की स्थितिBantege to Katege slogan, Tauqeer Raza statement, Hindu society issues, Ram Lalla temple construction, Gau-Ganga-Gayatri condition,
शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद

मौलाना आंख दिखाकर देश में नहीं रह सकते-अविमुक्तेश्वरानंद बोले

सहारनपुर। सहारनपुर में आयोजित एक समारोह में शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने कई मुद्दों पर बेबाक बयान दिए। उन्होंने ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ के नारे का मतलब स्पष्ट करते हुए कहा कि इसका संदर्भ वोटों के विभाजन से है।

मुस्लिम नेता तौकीर रजा के विवादित बयानों पर उन्होंने कहा, “वो उसी युग में जी रहे हैं जब तलवार के जोर पर शासन किया जाता था। लेकिन आज यह संभव नहीं है। अगर वे प्यार और सौहार्द से रहेंगे तो कोई दिक्कत नहीं होगी।”

उन्होंने गऊ, गंगा और गायत्री की स्थिति पर दुख जताते हुए कहा कि, “गाय को काटा जा रहा है, गंगा बांधी जा रही है और गायत्री को प्रतिबंधित कर दिया गया है। यह हिंदू समाज के लिए चिंताजनक है।”

शंकराचार्य ने कहा कि श्रीराम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा तभी पूरी होगी जब ध्वजा फहराई जाएगी और मंदिर पूरी तरह से बनकर तैयार हो जाएगा।

उन्होंने राजनीतिक दलों पर आरोप लगाया कि वे हिंदू समाज को बांटने का काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा, “पार्टियां समाज को जाति, धर्म और वोट के आधार पर विभाजित कर रही हैं। यह चिंताजनक है।”

उन्होंने बांग्लादेश में हिंदुओं की दुर्दशा पर चिंता जताते हुए भारत सरकार से सहायता करने की अपील की।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com