“मिर्ज़ापुर के हलिया थाना क्षेत्र में मंगलवार सुबह एक जंगली सियार ने हमला कर होमगार्ड सहित पांच लोगों को घायल कर दिया। घायलों का प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हलिया में इलाज हुआ। स्थानीय लोगों ने लाठी डंडों से सियार को भगाया, जिससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। जंगली सियार के हमले से इलाके में हड़कंप मच गया है।”
मिर्ज़ापुर। जिले के हलिया थाना क्षेत्र में मंगलवार की सुबह एक जंगली सियार ने हमला कर होमगार्ड सहित पांच लोगों को घायल कर दिया। यह घटना हलिया कस्बा, भटवारी और मटिहरा गांव में हुई। हमले में हलिया कस्बा की 55 वर्षीय धर्मा वती, 40 वर्षीय सल्लू, 15 वर्षीय सैफ, 35 वर्षीय राजकुमारी और 55 वर्षीय होमगार्ड राम आधार घायल हो गए।
धर्मा वती अपने खेत में सिंचाई करने गई थीं, तभी जंगली सियार ने उन पर हमला कर दिया। इसके बाद, सियार ने सल्लू, सैफ, राजकुमारी और राम आधार को भी घायल कर दिया। सभी घायल व्यक्तियों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हलिया में भर्ती कराया गया, जहां पर प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. अवधेश कुमार और फार्मासिस्ट अजय कुमार ने उनका इलाज किया और एंटी रैबीज इंजेक्शन लगाया।
यह भी पढ़ें: लखनऊ: IGRS मामलों के निस्तारण को लेकर डीएम की चेतावनी,जानें…
ग्रामीणों ने जंगली सियार को लाठी डंडों से दौड़ाकर भगाया, लेकिन हमले से क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया। सियार के हमले की खबर फैलते ही इलाके में लोगों में भय का माहौल है। अधिकारियों का कहना है कि जंगली जानवरों के हमलों को लेकर जल्द ही कोई कदम उठाया जाएगा।
नोट:देश-दुनिया से जुड़े राजनीतिक और सामयिक घटनाक्रम की विस्तृत और सटीक जानकारी के लिए जुड़े रहें विश्ववार्ता के साथ।
ताज़ा खबरों, चुनावी बयानबाज़ी और विशेष रिपोर्ट्स के लिए हमारे साथ बने रहें।