Wednesday , December 4 2024
सियार के हमले में कई घायल

मिर्ज़ापुर: जंगली सियार का हमला, होमगार्ड समेत पांच को किया घायल

मिर्ज़ापुर। जिले के हलिया थाना क्षेत्र में मंगलवार की सुबह एक जंगली सियार ने हमला कर होमगार्ड सहित पांच लोगों को घायल कर दिया। यह घटना हलिया कस्बा, भटवारी और मटिहरा गांव में हुई। हमले में हलिया कस्बा की 55 वर्षीय धर्मा वती, 40 वर्षीय सल्लू, 15 वर्षीय सैफ, 35 वर्षीय राजकुमारी और 55 वर्षीय होमगार्ड राम आधार घायल हो गए।

धर्मा वती अपने खेत में सिंचाई करने गई थीं, तभी जंगली सियार ने उन पर हमला कर दिया। इसके बाद, सियार ने सल्लू, सैफ, राजकुमारी और राम आधार को भी घायल कर दिया। सभी घायल व्यक्तियों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हलिया में भर्ती कराया गया, जहां पर प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. अवधेश कुमार और फार्मासिस्ट अजय कुमार ने उनका इलाज किया और एंटी रैबीज इंजेक्शन लगाया।

ग्रामीणों ने जंगली सियार को लाठी डंडों से दौड़ाकर भगाया, लेकिन हमले से क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया। सियार के हमले की खबर फैलते ही इलाके में लोगों में भय का माहौल है। अधिकारियों का कहना है कि जंगली जानवरों के हमलों को लेकर जल्द ही कोई कदम उठाया जाएगा।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com