Friday , January 3 2025
बाबा साहेब की श्रद्धांजलि, महापरिनिर्वाण दिवस कार्यक्रम, सांस्कृतिक प्रस्तुति, लखनऊ में सांस्कृतिक आयोजन, बाबा साहेब पर गायन और नृत्य, tribute to Baba Saheb, Mahaparinirvan Divas event, cultural performance, cultural event in Lucknow, singing and dance on Baba Saheb,
बाबा साहब के महापरिनिर्वाण दिवस पर विशेष प्रस्तुति देंगे कलाकार

मुंबई और यूपी के कलाकार देंगे विशेष प्रस्तुति,जानें क्यों और कहां?

लखनऊ। योगी सरकार की तरफ से संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर छह दिसंबर को अनेक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। संस्कृति विभाग की ओर से डॉ. आंबेडकर को सांस्कृतिक सुर श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी। इस कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के साथ-साथ मुंबई और अन्य प्रांतों के कलाकार भी बाबा साहेब के जीवन और कार्यों पर आधारित प्रस्तुतियों से कार्यक्रम में चार चांद लगाएंगे। यह आयोजन डॉ. भीमराव आंबेडकर मेमोरियल, गोमती नगर में शाम चार बजे से रात आठ बजे तक आयोजित होगा।

मुंबई से आईं कलाकारों की टीम, रसिका और कृतिका बोरकर, सांस्कृतिक संध्या का आयोजन करेंगी, जिसमें वे संगीत और नृत्य से बाबा साहेब की महानता का बखान करेंगी। इसके अलावा, राहुल हरिभाऊ दांगड़े अपनी गायन प्रस्तुति से बाबा साहेब के योगदान पर ध्यान केंद्रित करेंगे।

इस कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के कलाकारों को भी मंच मिलेगा। आगरा की किन्नर कलाकार देवेंद्र एस मंगलामुखी कथक नृत्य नाटिका की प्रस्तुति देंगी, जो दर्शकों को भावविभोर कर देगी। इसके साथ ही लखनऊ के रामायण और भदोही के रमेश भावरा बाबा साहेब पर गायन प्रस्तुत करेंगे। लखनऊ की सुश्री जूही कुमारी नृत्य नाटिका पेश करेंगी, और महराजगंज के राजाराम भारती तथा लखनऊ के धनंजय पासवान बाबा साहेब और संविधान पर गीत प्रस्तुत करेंगे।

यह सांस्कृतिक आयोजन बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर की महानता और उनके योगदान को एक अनूठे अंदाज में श्रद्धांजलि अर्पित करेगा।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com