गाजीपुर। सुहवल थाना अंतर्गत सुहवल-नगसर मार्ग पर बीते देर रात को पेट्रोल पंप से पहले एक बाइक पर सवार तीन नकाबपोश बदमाशों ने तिलक समारोह से अपने दोस्त के साथ घर लौट रहे बाइक पर सवार श्रीकेश सिंह कुश्वाहा-32 निवासी बडौ़रा को गोली मार दी। इसके कारण युवक खून से लथपथ होकर गिर पड़ा।
उधर बदमाश खुद को पकड़े जाने की डर से बाइक को मौके पर छोड़ पैदल हवा में कई राउंड फायर करते हुए भाग गए। इस घटना की जानकारी घायल ने परिजनों को दी तो उनमें कोहराम मच गया। इसके बाद परिजनों ने गोली मारने की सूचना थाने को दी।
पुलिस प्रशासन में हडकंम्प मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने गोली से घायल युवक को किसी तरह जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां हालात गंभीर देख चिकित्सक वाराणसी रेफर कर दिया। इसके बाद परिजन घायल को वाहन से वाराणसी ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया, जहां उसकी हालात अभी भी गंभीर बनी हुई है। इस घटना के मामले में घायल के पिता गंगा प्रसाद ने तीन अज्ञात के खिलाफ थाने में तहरीर दी।
इसके आधार पर पुलिस ने हत्या के प्रयास आदि के मामले में मुकदमा दर्ज कर मौके से एक बाइक बरामद कर छानबीन में जुटने के साथ ही बदमाशों की तलाश में जुट गई। लेकिन बदमाशों का पुलिस कुछ पता नहीं लगा सकी। घायल श्रीकेश ने बताया कि वह अपने गांव के ही एक अन्य दोस्त के साथ तिलक समारोह के बाद बाइक से घर लौट रहा था।
वह ज्योहिं नहर से आगे बढ़ा कि एक बाइक पर सवार तीन बदमाश जो असलहा लिए थे, घेर लिया। इसके बाद उसका बैग छीनने लगे। बताया कि उसके बाद उसने शोर मचाना शुरू कर दिया। यह देख लूट में असफल हथियारबंद बदमाशों ने उसे लक्ष्य कर गोली चला दी, जो उसके दाहिने पैर में लगी। इससे कि वह घायल होकर गिर पड़ा।
बताया कि इसके बाद बदमाश अपनी बाइक छोड़ मौके से फरार हो गए। लोगों ने बताया कि थाने के नाक के नीचे जिस तरह से बदमाशों ने खुलेआम दुस्साहस किया निश्चित ही पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो रहा है।
प्रभारी निरीक्षक राजू दिवाकर ने बताया कि गोली से घायल का इलाज वाराणसी में जारी है। अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर छानबीन की जा रही है।
रिपोर्ट: अखिलानंद तिवारी
 Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper,  E-Paper & News Portal
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper,  E-Paper & News Portal
				 
			 
		
		 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					