“मिर्जापुर के कुसीयरा गांव के आधा दर्जन लोगों ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराते हुए आरोप लगाया कि कर्ज माफी के नाम पर ठग ने लाखों रुपये लेकर फरार हो गया। ग्रामीणों ने ठग के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।”
मिर्जापुर। मिर्जापुर के कुसीयरा गांव के आधा दर्जन लोगों ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराते हुए आरोप लगाया है कि पशुपालन विभाग की कर्ज माफी योजना के नाम पर एक ठग लाखों रुपये लेकर फरार हो गया। शिकायतकर्ताओं ने बताया कि संतनगर थाना क्षेत्र के रामपुर बोदा गांव का निवासी एक व्यक्ति, जो कर्ज माफी का झांसा देकर धनराशि लेता था, अब उनके पैसे लेकर भाग गया है।
धनी लाल ने 91 हजार रुपये, रामनंदन ने 60 हजार रुपये, तीर्थ ने 70 हजार रुपये, कृष्ण कान्ति ने 50 हजार रुपये और अन्य लोगों ने कर्ज माफी के नाम पर उक्त व्यक्ति को लाखों रुपये दिए थे। जब तहसील से कर्ज के बकाया धनराशि के लिए आरसी जारी हुई, तो इन सभी ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। इसके बाद अमीन द्वारा बकाया धनराशि जमा करने का दबाव बनाया गया, जिससे इन लोगों को ठगी का एहसास हुआ।
यह भी पढ़ें : मिर्जापुर: नहीं पहुंचे किसान, तो इन कर्मियों से भरी गईं कुर्सियां,जानें पूरा मामला
ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराते हुए ठग के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है, ताकि उनकी कर्ज माफी हो सके और धोखाधड़ी करने वाले के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाए।
देश-दुनिया से जुड़े राजनीतिक और सामयिक घटनाक्रम की विस्तृत और सटीक जानकारी के लिए जुड़े रहें विश्ववार्ता के साथ। ताज़ा खबरों, चुनावी बयानबाज़ी और विशेष रिपोर्ट्स के लिए हमारे साथ बने रहें।