लखनऊ: नवाबों के शहर लखनऊ की एक शादी में उस वक्त कोहराम मच गया जब बिन बुलाए मेहमानों का हुजूम दावत उड़ाने आ धमका।
मामला लखनऊ यूनिवर्सिटी के कुछ छात्रों से जुड़ा बताया जा रहा है, जिन्होंने शादी में पहुंचकर खाने को लेकर हंगामा खड़ा कर दिया। इस हंगामे ने इतनी बड़ी शक्ल ले ली कि दावत का सारा खाना बर्बाद हो गया और लाखों का नुकसान हो गया।
खुशबू से पहुंचे ‘बिन बुलाए बाराती’
शहर में एक भव्य शादी समारोह चल रहा था। दुल्हा-दुल्हन और बारातियों का स्वागत हो चुका था, और लोग लजीज व्यंजनों का आनंद ले रहे थे। तभी शादी के स्थल पर बिना निमंत्रण पहुंचे कुछ छात्रों ने खाने पर हाथ साफ करना शुरू कर दिया। खाने की खुशबू ने इन छात्रों को आकर्षित किया और वे बड़ी संख्या में वहां आ पहुंचे।
खाना नहीं, हंगामा शुरू
दावत के दौरान जब मेहमानों ने छात्रों को देख टोका, तो बात बिगड़ गई। देखते ही देखते यह मामूली बहस हाथापाई में बदल गई। हालात इतने खराब हो गए कि शादी में पटाखों की जगह गोलियां और बम चलने लगे। शादी का समारोह दंगे जैसा मंजर पेश करने लगा।
लाखों का नुकसान और सहमे बाराती
हंगामे के चलते शादी में मौजूद लोगों को दहशत में इधर-उधर भागते देखा गया। समारोह स्थल पर सजी-धजी टेबल और गाड़ियां भी इस बवाल में क्षतिग्रस्त हो गईं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, शादी का लाखों रुपये का खाना बर्बाद हो गया।
पुलिस कर रही है जांच
मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को संभालने की कोशिश की। शुरुआती जांच में पता चला है कि हंगामा करने वाले लखनऊ यूनिवर्सिटी के छात्र थे। पुलिस अब इस मामले में दोषियों की पहचान कर रही है।
यह घटना लखनऊ के शांत माहौल पर सवाल खड़े करती है और यह सोचने पर मजबूर करती है कि आखिर किसी की खुशियों को इस तरह तबाह करने का हक किसे है?
रिपोर्ट: आदित्य दीक्षित