“योगी सरकार के निर्देशन में 6 दिसंबर को डॉ. भीमराव आंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर सांस्कृतिक सुर श्रद्धांजलि दी जाएगी। उत्तर प्रदेश और मुंबई के कलाकार बाबा साहेब के योगदान को सम्मानित करने के लिए प्रस्तुति देंगे। कार्यक्रम डॉ. भीमराव आंबेडकर मेमोरियल गोमती नगर में आयोजित होगा।”
लखनऊ। योगी सरकार की तरफ से संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर छह दिसंबर को अनेक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। संस्कृति विभाग की ओर से डॉ. आंबेडकर को सांस्कृतिक सुर श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी। इस कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के साथ-साथ मुंबई और अन्य प्रांतों के कलाकार भी बाबा साहेब के जीवन और कार्यों पर आधारित प्रस्तुतियों से कार्यक्रम में चार चांद लगाएंगे। यह आयोजन डॉ. भीमराव आंबेडकर मेमोरियल, गोमती नगर में शाम चार बजे से रात आठ बजे तक आयोजित होगा।
मुंबई से आईं कलाकारों की टीम, रसिका और कृतिका बोरकर, सांस्कृतिक संध्या का आयोजन करेंगी, जिसमें वे संगीत और नृत्य से बाबा साहेब की महानता का बखान करेंगी। इसके अलावा, राहुल हरिभाऊ दांगड़े अपनी गायन प्रस्तुति से बाबा साहेब के योगदान पर ध्यान केंद्रित करेंगे।
यह भी पढ़ें : भारत नेट परियोजना ने यूपी में पकड़ी रफ्तार, इंटरनेट से जुड़ीं यूपी की ग्राम पंचायतें
इस कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के कलाकारों को भी मंच मिलेगा। आगरा की किन्नर कलाकार देवेंद्र एस मंगलामुखी कथक नृत्य नाटिका की प्रस्तुति देंगी, जो दर्शकों को भावविभोर कर देगी। इसके साथ ही लखनऊ के रामायण और भदोही के रमेश भावरा बाबा साहेब पर गायन प्रस्तुत करेंगे। लखनऊ की सुश्री जूही कुमारी नृत्य नाटिका पेश करेंगी, और महराजगंज के राजाराम भारती तथा लखनऊ के धनंजय पासवान बाबा साहेब और संविधान पर गीत प्रस्तुत करेंगे।
यह सांस्कृतिक आयोजन बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर की महानता और उनके योगदान को एक अनूठे अंदाज में श्रद्धांजलि अर्पित करेगा।
देश-दुनिया से जुड़े राजनीतिक और सामयिक घटनाक्रम की विस्तृत और सटीक जानकारी के लिए जुड़े रहें विश्ववार्ता के साथ। ताज़ा खबरों, चुनावी बयानबाज़ी और विशेष रिपोर्ट्स के लिए हमारे साथ बने रहें।