Friday , January 3 2025
उत्तर प्रदेश राजस्व, जीएसटी राजस्व, आबकारी संग्रह, स्टांप शुल्क, यूपी सरकार वित्तीय प्रदर्शन, Uttar Pradesh Revenue, GST Collection, Excise Revenue, Stamp Duty, UP Government Financial Performance,यूपी वित्त मंत्री सुरेश खन्ना, राजस्व वृद्धि, यूपी आर्थिक प्रदर्शन, UP Finance Minister Suresh Khanna, Revenue Growth, UP Economic Performance,
यूपी वित्त मंत्री सुरेश खन्ना

परिवहन और स्टांप शुल्क से बढ़ी आय, लक्ष्य का 93.2% हासिल-सुरेश कुमार खन्ना

लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने वित्तीय वर्ष 2024-25 के नवंबर माह में कर और करेतर राजस्व में उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज की है। वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री श्री सुरेश कुमार खन्ना ने बताया कि नवंबर 2024 में कुल 18389.80 करोड़ रुपये का राजस्व संग्रह किया गया, जो नवंबर 2023 के मुकाबले 1779.27 करोड़ रुपये अधिक है।

वित्त मंत्री ने बताया कि नवंबर 2024 में जीएसटी से 7793.48 करोड़ रुपये की राजस्व प्राप्ति हुई, जबकि पिछले साल यह 6652.20 करोड़ रुपये थी। आबकारी मद में इस वर्ष 4071.27 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ, जो पिछले साल की 3788.55 करोड़ रुपये की तुलना में अधिक है।

स्टांप और निबंधन के अंतर्गत नवंबर 2024 में 2263.77 करोड़ रुपये की आय हुई, जो पिछले वर्ष 1961.94 करोड़ रुपये थी। इसी प्रकार, परिवहन मद में नवंबर 2024 में 1205.28 करोड़ रुपये का राजस्व मिला, जो 2023 के 1065.08 करोड़ रुपये से अधिक है।

भू-तत्व और खनिकर्म के तहत नवंबर 2024 में 370.81 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ, जो पिछले साल नवंबर 2023 के 405.63 करोड़ रुपये की तुलना में कम है।

  • जीएसटी और वैट: 74582.01 करोड़ रुपये (लक्ष्य का 73.1%)
  • आबकारी: 30403.28 करोड़ रुपये (लक्ष्य का 83.3%)
  • स्टांप और निबंधन: 19987.09 करोड़ रुपये (लक्ष्य का 84.5%)
  • परिवहन: 7579.74 करोड़ रुपये (लक्ष्य का 93.2%)

श्री खन्ना ने कहा कि राजस्व संग्रह में यह वृद्धि उत्तर प्रदेश सरकार की प्रभावी नीतियों और प्रशासनिक कुशलता का परिणाम है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com