Sunday , February 23 2025
रेवती स्टेशन, संसद में बहाली की मांग, भूख हड़ताल, रेल दुर्घटना, बलिया प्रदर्शन, रेलवे हॉल्ट, Ballia station protest, demand for railway restoration, Rail protest Ballia,
स्टेशन की बहाली को लेकर धरने पर बैठे लोग

बलिया:रेवती रेलवे स्टेशन बहाली की मांग, सांसद ने संसद में उठाया मुद्दा

बलिया। रेवती रेलवे स्टेशन की बहाली की मांग ने बुधवार को संसद में जोर पकड़ लिया। सलेमपुर सांसद रमाशंकर राजभर ने संसद में यह मामला उठाया और कहा कि रेवती रेलवे स्टेशन को हॉल्ट में बदल दिया गया था, और इसके कारण एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है, जबकि तीन लोग घायल हुए हैं। सांसद ने स्टेशन की बहाली की मांग करते हुए सरकार से जल्द कदम उठाने का अनुरोध किया।

रेवती स्टेशन की पटरी उखाड़ने के कारण यात्रियों को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है, और इसके खिलाफ प्रदर्शन जारी है। प्रदर्शनकारियों ने मंगलवार को आरपीएफ के अधिकारियों से नोक-झोंक के बाद अब भूख हड़ताल शुरू कर दी है। ओमप्रकाश उर्फ मुन्नु कुंवर को तबीयत खराब होने पर अस्पताल रेफर कर दिया गया, जबकि अब सीताराम भूख हड़ताल पर बैठे हैं।

सांसद रमाशंकर राजभर ने संसद में यह मुद्दा उठाकर आंदोलकारियों की आवाज़ को राष्ट्रीय स्तर पर पहुंचाया। उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर पुनः विचार करना होगा, ताकि रेवती स्टेशन को फिर से चालू किया जा सके और क्षेत्र के लोग सुरक्षित यात्रा कर सकें।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com