Friday , December 27 2024
सपा सांसद धर्मेंद्र यादव

सपा सांसद का भाजपा सरकार पर हमला, कैलाश मानसरोवर को चीन से मुक्त कराने की बात की

झांसी: सपा सांसद धर्मेंद्र यादव ने भाजपा सरकार पर तीखा हमला करते हुए कहा कि सरकार का ध्यान देश की असल समस्याओं से भटक चुका है। उन्होंने कैलाश मानसरोवर को चीन से मुक्त कराने की बात की और भाजपा से अपील की कि वह इस दिशा में कदम उठाए।

यादव ने भाजपा पर आरोप लगाया कि वह देश की पुरानी मस्जिदों और इबादतगाहों को छोड़ने की बातें कर रही है, जबकि देश की असल समस्याएं अनदेखी की जा रही हैं। उन्होंने यह भी कहा, “बीजेपी आगे चले, हम भी पीछे चलेंगे,” यह कहते हुए भाजपा सरकार की नीतियों पर सवाल उठाए।

सम्भल हिंसा के मामले में सांसद ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस ही इस हिंसा के लिए जिम्मेदार है और सभी घटनाओं को पुलिस ने स्वयं प्रेरित किया। पाकिस्तान से मिले कारतूसों पर बोलते हुए उन्होंने कहा, “यह छोटी बातें हैं, जिन्हें लेकर पुलिस नई स्टोरी बना रही है।”

धर्मेंद्र यादव ने सरकार से मांग की कि पाकिस्तान से मिले कारतूस की जांच की जाए और उपराष्ट्रपति से अनुरोध किया कि किसानों के मुद्दों पर सदन में दिशा-निर्देश जारी करें।

इस प्रकार, धर्मेंद्र यादव ने भाजपा सरकार की नीतियों और पुलिस के रवैये पर गंभीर सवाल उठाए हैं, जिससे राजनीति में एक नई हलचल पैदा हो सकती है।

रिपोर्ट: विश्ववार्ता ब्यूरो

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com