Friday , December 27 2024
योगी आदित्यनाथ श्रीराम, अयोध्या श्रीराम मंदिर, सनातन धर्म रक्षा, रामराज्य आदर्श, श्रीराम जीवन, अयोध्या विकास कार्य, भारत के लिए ध्येय, श्रीरामजानकी विवाह, CM Yogi on Dharma,
श्रीरामजानकी विवाहोत्सव में पहुंचे सीएम

अयोध्या: सनातन धर्म को लेकर सीएम का बयान, जानें क्या कहा?

अयोध्या। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को अयोध्या स्थित जानकी महल में आयोजित श्रीरामजानकी विवाह उत्सव में भाग लिया और इस अवसर पर अपने संबोधन में देश और धर्म के प्रति अपने आस्थावान विचार व्यक्त किए। उन्होंने कहा, “देश है तो धर्म है, धर्म है तो हम सब हैं,” और यह भी आह्वान किया कि समाज को जोड़ने के साथ ही सनातन धर्म की रक्षा और भारत को विकास के परम वैभव तक पहुंचाना हमारा मुख्य ध्येय होना चाहिए।

योगी ने कार्यक्रम में विशेष रूप से जातिवाद और समाज में बंटवारे की कोशिशों पर चिंता जताई और इस पर एकजुट होने की आवश्यकता की बात की। उन्होंने अपने संबोधन में श्रीराम के आदर्शों की सराहना करते हुए कहा कि रामराज्य का आदर्श व्यवस्था में खुशहाली, शांति और समृद्धि लाने का प्रतीक था।

सीएम ने यह भी याद दिलाया कि 2017 से पहले अयोध्या में बमुश्किल चार से पांच घंटे बिजली मिलती थी, लेकिन अब यहां सड़क, रेल और वायुमार्ग से अयोध्या का जुड़ाव बेहतर हुआ है। उन्होंने कहा कि अब राम की पैड़ी स्वच्छ हो चुकी है और अयोध्या में साफ-सफाई, सड़कें और संकरी गलियां चौड़ी हो रही हैं।

योगी ने राम के जीवन के संघर्ष और उनके योगदान का उदाहरण देते हुए कहा कि श्रीराम ने 14 वर्षों का वनवास स्वीकार कर देश और धर्म की रक्षा की, और उनके आदर्शों से हमें प्रेरणा लेनी चाहिए। कार्यक्रम में अयोध्या के प्रभारी मंत्री सूर्य प्रताप शाही और अन्य नेता भी मौजूद रहे।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com