“उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस पर श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने संविधान की रक्षा और समानता के अधिकार पर जोर दिया।”
लखनऊ । भारत रत्न और संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस के अवसर पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व मंत्री अजय राय ने बाबा साहब के चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी।
इस अवसर पर अजय राय ने कहा, “बाबा साहब ने अपने पूरे जीवन को शोषित और वंचित वर्गों के अधिकारों के लिए समर्पित किया। उनका संविधान जाति, धर्म और भेदभाव को खत्म कर समानता का अधिकार प्रदान करता है।” उन्होंने संविधान के मौजूदा खतरे का जिक्र करते हुए कहा, “वर्तमान सत्ता संविधान को बदलने की कोशिश कर रही है, लेकिन कांग्रेस इसे कभी सफल नहीं होने देगी।”
कार्यक्रम में भाग लेने वाले प्रमुख नेता:
इस मौके पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता श्याम किशोर शुक्ला, शिव पांडेय, सैफ अली नकवी, अमित श्रीवास्तव त्यागी और अन्य नेताओं के साथ भारी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal