“समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधि मण्डल 9 दिसम्बर को गोरखपुर के अमटौरा गांव जाएगा, जहां दबंग व्यक्ति द्वारा शिवधनी निषाद की गोली मारकर हत्या की गई। शोकाकुल परिवार से मिलने और घटना की जानकारी लेने के लिए समाजवादी पार्टी के नेता करेंगे यात्रा।”
लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर सपा का एक प्रतिनिधि मण्डल 9 दिसम्बर 2024 को गोरखपुर जिले के अमटौरा गांव जाएगा। यह गांव गोरखपुर के विधान सभा क्षेत्र सहजनवॉ के अंतर्गत आता है, जहां एक दुखद घटना घटी है। यहां के एक दबंग व्यक्ति द्वारा रामधनी निषाद के पुत्र शिवधनी निषाद की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।
पार्टी का प्रतिनिधि मण्डल शोकाकुल परिवार से मिलने के साथ-साथ इस घटना के संबंध में पूरी जानकारी प्राप्त करेगा।
प्रतिनिधि मण्डल में प्रमुख सदस्यगण होंगे: डॉ. राजपाल कश्यप (प्रदेश अध्यक्ष समाजवादी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ), यशपाल सिंह यादव (पूर्व विधायक), विजय बहादुर यादव (पूर्व विधायक), सुनील सिंह (वरिष्ठ नेता समाजवादी पार्टी), ब्रजेश कुमार गौतम (जिलाध्यक्ष समाजवादी पार्टी गोरखपुर), शब्बीर कुरैशी (महानगर अध्यक्ष, समाजवादी पार्टी गोरखपुर), नगीना प्रसाद साहनी (पूर्व जिलाध्यक्ष), अमरेन्द्र निषाद (पूर्व विधानसभा प्रत्याशी पिपराइच) और मनीष कमाण्डो (विधान सभा अध्यक्ष, सहजनवॉ)।
यह भी पढ़ें : आंबेडकर पुण्यतिथि: क्या बोले नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री? विस्तार से पढ़ें
इस प्रतिनिधि मण्डल की यात्रा का मुख्य उद्देश्य न केवल शोकाकुल परिवार के साथ संवेदना व्यक्त करना है, बल्कि इस अपराध की गंभीरता और आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग भी करना है।
देश-दुनिया से जुड़े राजनीतिक और सामयिक घटनाक्रम की विस्तृत और सटीक जानकारी के लिए जुड़े रहें विश्ववार्ता के साथ। ताज़ा खबरों, चुनावी बयानबाज़ी और विशेष रिपोर्ट्स के लिए हमारे साथ बने रहें।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper,  E-Paper & News Portal