Friday , January 3 2025
समाजवादी पार्टी प्रतिनिधि, गोरखपुर गोली कांड, समाजवादी पार्टी गोरखपुर, शिवधनी निषाद की हत्या, अखिलेश यादव यात्रा, गोरखपुर हत्या जांच, समाजवादी पार्टी नेताओं का दौरा, शोकाकुल परिवार से मिलना,Samajwadi Party Delegation, Gorakhpur Shooting, Samajwadi Party Gorakhpur, Shivdhani Nishad Murder, Akhilesh Yadav Visit, Gorakhpur Murder Investigation, Samajwadi Party Leaders Visit, Meeting Grieving Family,
सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव

गोरखपुर हत्या कांड: सपा का प्रतिनिधि मण्डल करेगा दौरा

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर सपा का एक प्रतिनिधि मण्डल 9 दिसम्बर 2024 को गोरखपुर जिले के अमटौरा गांव जाएगा। यह गांव गोरखपुर के विधान सभा क्षेत्र सहजनवॉ के अंतर्गत आता है, जहां एक दुखद घटना घटी है। यहां के एक दबंग व्यक्ति द्वारा रामधनी निषाद के पुत्र शिवधनी निषाद की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

पार्टी का प्रतिनिधि मण्डल शोकाकुल परिवार से मिलने के साथ-साथ इस घटना के संबंध में पूरी जानकारी प्राप्त करेगा।
प्रतिनिधि मण्डल में प्रमुख सदस्यगण होंगे: डॉ. राजपाल कश्यप (प्रदेश अध्यक्ष समाजवादी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ), यशपाल सिंह यादव (पूर्व विधायक), विजय बहादुर यादव (पूर्व विधायक), सुनील सिंह (वरिष्ठ नेता समाजवादी पार्टी), ब्रजेश कुमार गौतम (जिलाध्यक्ष समाजवादी पार्टी गोरखपुर), शब्बीर कुरैशी (महानगर अध्यक्ष, समाजवादी पार्टी गोरखपुर), नगीना प्रसाद साहनी (पूर्व जिलाध्यक्ष), अमरेन्द्र निषाद (पूर्व विधानसभा प्रत्याशी पिपराइच) और मनीष कमाण्डो (विधान सभा अध्यक्ष, सहजनवॉ)।

इस प्रतिनिधि मण्डल की यात्रा का मुख्य उद्देश्य न केवल शोकाकुल परिवार के साथ संवेदना व्यक्त करना है, बल्कि इस अपराध की गंभीरता और आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग भी करना है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com