Thursday , December 19 2024
राज्यसभा में हंगामा, Rajya Sabha uproar, सिंघवी की सीट से कैश, Cash found on Singhvi's seat, भाजपा जांच की मांग, BJP demands investigation, कांग्रेस का अडाणी मुद्दा, Congress Adani angle, सभापति का खुलासा, Chairman's revelation, संसद में कैश विवाद, Cash controversy in Parliament, अभिषेक मनु सिंघवी विवाद, Abhishek Manu Singhvi controversy, राज्यसभा में ₹50 हजार, ₹50 thousand in Rajya Sabha, भाजपा-कांग्रेस राजनीति, BJP-Congress politics, जगदीप धनखड़ बयान, Jagdeep Dhankhar statement, संसद में नोट बंडल, Cash bundle in Parliament,
अभिषेक मनु सिंघवी की सफाई

संसद में हंगामा: सिंघवी की सीट से ₹50 हजार कैश मिलने पर विवाद

नई दिल्ली। राज्यसभा में शुक्रवार को उस वक्त हंगामा मच गया, जब सभापति जगदीप धनखड़ ने खुलासा किया कि सीट नंबर 222 से ₹50 हजार कैश मिला। यह सीट कांग्रेस सांसद अभिषेक मनु सिंघवी को अलॉट की गई है। भाजपा ने मामले की गहन जांच की मांग की है, जबकि कांग्रेस ने इसे ध्यान भटकाने की साजिश बताया है।

सभापति धनखड़ ने कहा, “गुरुवार को सदन स्थगित होने के बाद सुरक्षा जांच में सीट नंबर 222 पर नोटों का बंडल मिला। यह सीट अभिषेक मनु सिंघवी को अलॉट है। जांच प्रक्रिया जारी है।”
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने आपत्ति जताते हुए कहा, “जब तक जांच पूरी नहीं होती, किसी का नाम लेना उचित नहीं।”

सिंघवी ने आरोपों को खारिज करते हुए कहा, “मैं संसद में 500 का सिर्फ एक नोट लेकर जाता हूं। घटना के समय मैं कैंटीन में था।” उन्होंने इसे राजनीतिक साजिश बताया।

भाजपा प्रवक्ता किरेन रिजिजू ने कहा, “संसद में नोटों का बंडल लाना क्या सही है? अध्यक्ष ने केवल तथ्य प्रस्तुत किए हैं। मामले की गहन जांच होनी चाहिए।”
भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा, “दूध का दूध, पानी का पानी होना चाहिए। लोकतंत्र में सच्चाई सामने आनी चाहिए।”

कांग्रेस ने इसे अडाणी मुद्दे से ध्यान भटकाने की साजिश करार दिया। कांग्रेस नेताओं ने जेपीसी जांच की मांग करते हुए इसे संसद की गरिमा पर आघात बताया।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com