Saturday , January 4 2025
वाराणसी सड़क चौड़ीकरण, पांडेयपुर-लमही मार्ग, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ निरीक्षण, वाराणसी विकास परियोजना, सड़क निर्माण कार्य वाराणसी, Varanasi road widening, Pandeypur-Lamhi road project, Yogi Adityanath inspection, Varanasi development project, road construction in Varanasi, वाराणसी यातायात सुधार, पांडेयपुर सड़क परियोजना, मुख्यमंत्री योगी का दौरा, वाराणसी चौड़ीकरण योजना, सड़क निर्माण अपडेट, Varanasi traffic improvement, Pandeypur road project, CM Yogi visit, Varanasi widening plan, road construction update,
सीएम योगी निरिक्षण करते हुए

वाराणसी: मुख्यमंत्री ने पांडेयपुर-लमही मार्ग चौड़ीकरण का किया निरीक्षण

वाराणसी। शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वाराणसी में पांडेयपुर-लमही मार्ग पर हो रहे सड़क चौड़ीकरण कार्य का स्थलीय निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री ने निर्माण कार्य की प्रगति का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को परियोजना को तय समय सीमा में पूरा करने का निर्देश दिया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि यह मार्ग वाराणसी के नागरिकों और यात्रियों के लिए महत्वपूर्ण है। चौड़ीकरण के बाद, यह सड़क यातायात को सुगम बनाएगी और क्षेत्र के विकास में अहम भूमिका निभाएगी। उन्होंने कार्य की गुणवत्ता पर विशेष जोर देते हुए कहा कि निर्माण प्रक्रिया में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने स्थानीय निवासियों से भी संवाद किया और उनकी समस्याओं को सुना। उन्होंने अधिकारियों को जनता की शिकायतों का त्वरित समाधान करने के निर्देश दिए।

यह परियोजना वाराणसी की बढ़ती यातायात समस्याओं को हल करने के लिए एक अहम कदम है। पांडेयपुर-लमही मार्ग का चौड़ीकरण कार्य तेजी से प्रगति पर है और इसे अगले छह महीनों में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com