Friday , April 18 2025
कृषि मंत्री समीक्षा बैठक, Agriculture Minister review meeting, उत्तर प्रदेश कृषि योजनाएं, Uttar Pradesh agriculture schemes, बीज वितरण योजना, Seed distribution scheme, मक्का विकास योजना, Maize development scheme, किसानों के लिए योजनाएं, Schemes for farmers, मिलेट्स पुनरोद्धार कार्यक्रम, Millets revival program, कृषि योजनाओं की धीमी प्रगति, Slow progress in agricultural schemes, किसानों की भलाई के लिए योजनाएं, Schemes for farmers' welfare, कृषि मंत्री का निर्देश, Agriculture Minister's directive, बजट उपयोग और मॉनीटरिंग, Budget utilization and monitoring, मिलेट्स और मक्का विकास, Millets and maize development,
कृषि मंत्री समीक्षा बैठक

कृषि मंत्री की समीक्षा बैठक: धीमी प्रगति पर अधिकारियों को फटकार

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के कृषि मंत्री श्री सूर्य प्रताप शाही ने शुक्रवार को कृषि निदेशालय में विभागीय योजनाओं की समीक्षा बैठक की। बैठक के दौरान उन्होंने योजनाओं की धीमी प्रगति पर नाराजगी व्यक्त की और संबंधित अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि किसानों को समय पर लाभ पहुंचाने के लिए योजनाओं का क्रियान्वयन सुनिश्चित करें।

बैठक में बीज वितरण, एनएफएसएम योजना (राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन), खेत तालाब योजना, त्वरित मक्का विकास योजना, परंपरागत कृषि विकास योजना, और मिलेट्स पुनरोद्धार कार्यक्रम जैसे महत्वपूर्ण कार्यक्रमों की समीक्षा की गई। कृषि मंत्री ने उन योजनाओं पर विशेष नाराजगी जताई, जिनमें आवंटित बजट के सापेक्ष धनराशि खर्च नहीं हुई थी।

कृषि मंत्री ने निदेशक कृषि श्री जितेन्द्र तोमर और अन्य अधिकारियों को निर्देश दिया कि योजनाओं के लिए आवंटित बजट का समय पर उपयोग किया जाए। उन्होंने हर योजना की नियमित मॉनीटरिंग करने पर जोर दिया ताकि किसानों तक इसका लाभ बिना देरी के पहुंच सके।

बैठक में कृषि राज्यमंत्री श्री बलदेव सिंह औलख, प्रमुख सचिव कृषि श्री रवीन्द्र, सचिव श्री अनुराग यादव, निदेशक कृषि सहित कई अन्य योजना अधिकारी उपस्थित रहे। सभी अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वे योजनाओं के कार्यान्वयन में पारदर्शिता और गुणवत्ता सुनिश्चित करें।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com