“उत्तर प्रदेश के कृषि मंत्री ने विभागीय योजनाओं की समीक्षा बैठक में धीमी प्रगति पर नाराजगी जताई। उन्होंने योजनाओं के समयबद्ध क्रियान्वयन और मॉनीटरिंग के निर्देश दिए।”
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के कृषि मंत्री श्री सूर्य प्रताप शाही ने शुक्रवार को कृषि निदेशालय में विभागीय योजनाओं की समीक्षा बैठक की। बैठक के दौरान उन्होंने योजनाओं की धीमी प्रगति पर नाराजगी व्यक्त की और संबंधित अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि किसानों को समय पर लाभ पहुंचाने के लिए योजनाओं का क्रियान्वयन सुनिश्चित करें।
प्रमुख योजनाओं की समीक्षा
बैठक में बीज वितरण, एनएफएसएम योजना (राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन), खेत तालाब योजना, त्वरित मक्का विकास योजना, परंपरागत कृषि विकास योजना, और मिलेट्स पुनरोद्धार कार्यक्रम जैसे महत्वपूर्ण कार्यक्रमों की समीक्षा की गई। कृषि मंत्री ने उन योजनाओं पर विशेष नाराजगी जताई, जिनमें आवंटित बजट के सापेक्ष धनराशि खर्च नहीं हुई थी।
समयबद्ध क्रियान्वयन का निर्देश
कृषि मंत्री ने निदेशक कृषि श्री जितेन्द्र तोमर और अन्य अधिकारियों को निर्देश दिया कि योजनाओं के लिए आवंटित बजट का समय पर उपयोग किया जाए। उन्होंने हर योजना की नियमित मॉनीटरिंग करने पर जोर दिया ताकि किसानों तक इसका लाभ बिना देरी के पहुंच सके।
बैठक में उपस्थित अधिकारी
बैठक में कृषि राज्यमंत्री श्री बलदेव सिंह औलख, प्रमुख सचिव कृषि श्री रवीन्द्र, सचिव श्री अनुराग यादव, निदेशक कृषि सहित कई अन्य योजना अधिकारी उपस्थित रहे। सभी अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वे योजनाओं के कार्यान्वयन में पारदर्शिता और गुणवत्ता सुनिश्चित करें।
देश-दुनिया से जुड़े राजनीतिक और सामयिक घटनाक्रम की विस्तृत और सटीक जानकारी के लिए जुड़े रहें विश्ववार्ता के साथ।
विशेष संवाददाता: मनोज शुक्ल
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal