हलिया (मिर्ज़ापुर): स्थानीय थाना क्षेत्र क़े महोखर गांव में शुक्रवार की रात्रि में युवक ने घर से सौ मीटर दूर नीम क़े पेड में साड़ी क़े सहारे फांसी लगाकर जान दे दिया।
सुबह पेड़ की तरफ गये ग्रामीणों ने युवक को फांसी क़े फंदे पर लटकता हुआ देखकर परिजनों को सूचना दिया मौके पर पहुंचे युवक क़े परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को दिया।
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से उतरवाते हुए शव को पोस्टमार्टम क़े लिए भेज दिया है और मामले की जांच पड़ताल करने में जुट गई है युवक ने किन परिस्थितिओं में ऐसा कदम उठाया है। इसकी जानकारी किसी को भी नहीं है।
हलिया थाना क्षेत्र क़े महोखर गांव निवासी जेठू कोल का 32 वर्षीय पुत्र राम प्रसाद कोल ने घर से खाना खाने क़े बाद घर से दक्षिण दिशा में स्थित नीम क़े पेड पर साड़ी क़े सहारे फांसी का फंदा से लटककर जान दे दिया सुबह से पेड की तरफ गये ग्रामीणों ने युवक को फांसी क़े फंदे से लटका हुआ देखकर परिजनों को सूचना दिया।
मौके पर पहुंचे परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को दिया मौके पर पहुँचे प्रभारी निरीक्षक वीरेंद्र सिंह व उप निरीक्षक शैलेश सिंह ने युवक को फांसी क़े फंदे से नीचे उतरवाते हुए शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम क़े लिए भेज दिया है।
मामले की जांच पड़ताल करने में जुट गई है घटना की जानकारी मिलने पर ग्राम प्रधान ज्ञान बहादुर कोल व ग्रामीणों की भीड़ मौके पर जुट गई युवक ने किन परिस्थितिओं में ऐसा कदम उठाया है।
इस बात की जानकारी किसी को भी नहीं है परिजनों में कोहराम मच गया है इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक वीरेंद्र सिंह ने बताया है की युवक ने घर से सौ मीटर दूर नीम क़े पेड पर साड़ी से फांसी लगाकर जान देने की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचकर युवक क़े शव को पिता जेठू की सूचना पर पोस्टमार्टम क़े लिए भेज दिया गया है और पुरे मामले की जांच पड़ताल किया जा रहा है पोस्टमार्टम रिपोर्ट क़े बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो पायेगा।
रिपोर्ट: अशोक सिंह मुन्ना