Friday , January 3 2025
CM योगी डीएनए बयान, स्वामी प्रसाद मौर्य पलटवार, योगी मोदी डीएनए विवाद, मौर्य भाजपा आलोचना, CM Yogi DNA statement, Swami Prasad Maurya rebuttal, DNA controversy, BJP criticism by Maurya, योगी डीएनए विवाद, भाजपा बनाम विपक्ष, स्वामी मौर्य बयान, Yogi DNA remark, BJP vs Opposition, Maurya's statement,
स्वामी प्रसाद मौर्य

स्वामी प्रसाद मौर्य ने CM योगी के DNA बयान पर साधा निशाना: “पहले अपनी जांच कराएं”

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हालिया DNA वाले बयान पर राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी प्रसाद मौर्य ने कड़ा पलटवार किया है। मौर्य ने कहा कि मुख्यमंत्री का यह बयान “बड़बोलापन” है और डीएनए जांच की असल जरूरत उन्हें, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) प्रमुख मोहन भागवत को है।

मौर्य ने तीखे शब्दों में कहा, “उल्टा चोर कोतवाल को डांटे। ये लोग दूसरों पर सवाल उठाने से पहले अपनी डीएनए जांच कराएं। मामला बहुत आगे जा सकता है।”

हाल ही में CM योगी ने एक सभा में बयान दिया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि कुछ नेताओं के विचार और कर्म उनके DNA के विपरीत हैं। इसे विपक्ष ने अपनी ओर इशारा मानते हुए आक्रामक रुख अपनाया है।

स्वामी प्रसाद मौर्य ने न केवल योगी आदित्यनाथ बल्कि पीएम मोदी और मोहन भागवत पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि आरएसएस और भाजपा के नेताओं को दूसरों पर टिप्पणी करने के बजाय आत्ममंथन करना चाहिए।

स्वामी प्रसाद मौर्य ने न केवल योगी आदित्यनाथ बल्कि पीएम मोदी और मोहन भागवत पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि आरएसएस और भाजपा के नेताओं को दूसरों पर टिप्पणी करने के बजाय आत्ममंथन करना चाहिए।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com